scriptप्रॉपर्टी टैक्स नहीं चुका पाया तो हो गई यह कार्रवाई | HARYANA: Could Not Pay Property Tax, Then Sealed Building | Patrika News

प्रॉपर्टी टैक्स नहीं चुका पाया तो हो गई यह कार्रवाई

locationगुडगाँवPublished: Jan 20, 2020 05:43:17 pm

Submitted by:

Devkumar Singodiya

उद्योग विहार स्थित गावड़ कंस्ट्रक्शन सहित गांव चक्करपुर में की गई सीलिंग

प्रॉपर्टी टैक्स नहीं चुका पाया तो हो गई यह कार्रवाई

प्रॉपर्टी टैक्स नहीं चुका पाया तो हो गई यह कार्रवाई

गुरुग्राम. प्रॉपर्टी टैक्स की अदायगी नहीं करने पर डिफॉल्टर प्रॉपर्टीज पर सोमवार को सीलिंग की कार्रवाई की गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने दो भवनों को सील कर दिया।

जोनल टैक्सेशन ऑफिसर देवेन्द्र कुमार ने बताया कि उद्योग विहार स्थित गावड कंस्ट्रक्शन की बिल्डिंग को 1.22 करोड़ रूपए की अदायगी नहीं करने पर सील कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर जोनल टैक्सेशन ऑफिसर समीर श्रीवास्तव की टीम ने गांव चक्करपुर में एक प्रॉपर्टी को सील किया। इस प्रॉपर्टी पर 92 लाख रूपए का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है।

निगमायुक्त विनय प्रताप सिंह के अनुसार डिफॉल्टर प्रॉपर्टीज को सील करने की कार्रवाई लगातार की जा रही है। सीलिंग के साथ ही प्रॉपर्टी मालिकों को हिदायत दी जा रही है कि अब भी प्रॉपर्टी टैक्स नहीं चुकाया गया तो नगर निगम संबंधित प्रॉपर्टी को अटैच कर उसकी नीलामी करेगा और उसके माध्यम से प्रॉपर्टी टैक्स वसूल करेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो