scriptharyana government | हरियाणा में अब औद्योगिक इकाईयों को मिलेगी एक्सप्रेस बिजली... उद्योग बनेंगे जनरेटर फ्री | Patrika News

हरियाणा में अब औद्योगिक इकाईयों को मिलेगी एक्सप्रेस बिजली... उद्योग बनेंगे जनरेटर फ्री

locationगुडगाँवPublished: Sep 22, 2023 06:31:46 pm

Submitted by:

Satish Sharma

इस संबंध में नीति तैयार की जा चुकी है और आगामी 6 माह में इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा। चौधरी रणजीत सिंह ने यह जानकारी आज यहां प्रेस वार्ता में दी।

हरियाणा में अब औद्योगिक इकाईयों को मिलेगी एक्सप्रेस बिजली... उद्योग बनेंगे जनरेटर फ्री
हरियाणा में अब औद्योगिक इकाईयों को मिलेगी एक्सप्रेस बिजली... उद्योग बनेंगे जनरेटर फ्री
गुरुग्राम. हरियाणा के ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक इकाईयों को अब बिजली की एक्सप्रेस डिलीवरी मिलेगी। इसके तहत बिजली निगमों द्वारा उद्योगों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति देना सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे उद्योग जनरेटर फ्री बनेंगे। इस संबंध में नीति तैयार की जा चुकी है और आगामी 6 माह में इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा। चौधरी रणजीत सिंह ने यह जानकारी आज यहां प्रेस वार्ता में दी।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सार्वजनिक व व्यक्तिगत मांग की जा रही है कि स्कूलों व घरों के ऊपर से गुजरने वाली हाइटेंशन तारों को शिफ्ट किया जाए। इस पर निर्णय लिया गया है कि अब बिजली निगम अपने खर्च पर इन तारों को शिफ्ट करेगा। इसके लिए अलग से बजट का प्रावधान किया जाएगा।
ढाणी-फार्म को भी २४ घंटे बिजली देने की प्रक्रिया शुरू
उन्होंने कहा कि ढाणियों व फार्म हाउसों में भी 24 घंटे बिजली देने की प्रकिय्रा शुरू की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि ढाणियों में रहने वाले लोग कहते हैं कि उनके घरेलू व कृषि टयूबवेल कनेक्शन अलग-अलग करने से घरेलू जरूरतों के लिए बिजली आपूर्ति की समस्या बन रही है। घरेलू कनेक्शनों को म्हारा गांव-जगमग गांव की तरह गांवों के ट्रांसफर से जोड़ा जाएगा।
नौ साल से हरियाणा में नहीं बढ़ी है बिजली की दरें
चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि देश-दुनिया में कोयला, डीजल इत्यादि की दरों में वृद्धि के बावजूद भी पिछले 9 वर्षों में हरियाणा में बिजली की दरें नहीं बढ़ाई गई हैं। यह एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि नीति आयोग ने भी हरियाणा में बिजली उत्पादन व प्रबंधन की सराहना की है। प्रदेश की चारों डिस्कॉम आज लाभांश की स्थिति में है और कभी भी डिफॉल्ट नहीं हुई हैं। इसलिए किसी भी वित्तीय संस्थान से यदि कंपनिया ऋण लेती हैं तो तत्काल स्वीकृति मिलती है।
उद्योग हरियाणा की ओर कर रहे शिफ्ट
आम आदमी पार्टी द्वारा हरियाणा में बिजली आंदोलन चलाए जाने के मुद्दे पर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में ऊर्जा मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार है, चाहे वह आंदोलन के माध्यम से हो अन्य तरीके से। जहां तक हरियाणा में बिजली की बात है तो हम बेहतर स्थिति में हैं। जबकि वास्तविकता तो यह है कि बिजली की उपलब्धता के चलते दिल्ली से उद्योग हरियाणा की ओर शिफ्ट कर रहे हैं। फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत, मानेसर क्षेत्र बड़े औद्योगिक हब बन चुके हैं। इतना ही नहीं, पानीपत, झज्जर, बहादुरगढ़, करनाल तक व उसके आस-पास के क्षेत्र में ग्रुप हाउसिंग सोसायटी बन रही हैं और इनमें भी बिजली की मांग बढ़ रही है, जिसे हरियाणा पूरा कर रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.