scriptबिना परमिट चलने वाली बसों पर कसेंगे शिकंजा | HARYANA: Screws will tighten on buses without permits | Patrika News

बिना परमिट चलने वाली बसों पर कसेंगे शिकंजा

locationगुडगाँवPublished: Feb 13, 2020 05:52:58 pm

Submitted by:

Devkumar Singodiya

बस की जब्ती और जुर्माने की कार्रवाई होगी

चंडीगढ़. हरियाणा में बिना परमिट की निजी बसों के संचालन पर सख्ती से रोक लगेगी। ऐसी बस पकड़ मेें आने पर मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बस की जब्ती और जुर्माने की कार्रवाई भी होगी। इसके संकेत परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने दिए हैं। उन्होंने गुरूवार को अम्बाला कैण्ट बस अड््डे का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परिवहन विभाग एवं रोडवेज के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बस अड््डे पर बगैर परमिट आने वाली बसों को सख्ती से रोका जाए।

इसके साथ ही परिवहन मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी कि यदि पंजाब से बगैर परमिट बसें आती है तो वे जिम्मेदार होंगे और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शर्मा ने चंडीगढ़ से कैथल जाते हुए रास्ते में अम्बाला कैण्ट बस अड््डे का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कुछ कर्मचारी विलम्ब से पहुंचे। इस पर शर्मा ने चेतावनी दी कि भविष्य में समय पर पहुंचकर अपनी हाजिरी दर्ज करवाएं। उन्होंने कॉलेज जाने वाली छात्राओं से भी बात की और उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ की। छात्राओं ने बसों की कमी बताई, तो मंत्री ने कहा कि जल्दी ही रोडवेज में एक हजार बसें शामिल की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो