कॉमन मैन की मुझे भी थी चिंता: मनोहरलाल
मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं की चिंता करते हैं वित्तमंत्री ।
दीक्षांत समारोह में डिग्रियां प्रदान।

गुरुग्राम. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आमतौर पर वित्तमंत्री बजट बनाते समय सीएम अर्थात् मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं की चिंता करते हैं। मनोहर लाल ने कहा, मैं मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ प्रदेश का वित्तमंत्री भी हूं। इस बार मैंने वित्तमंत्री के तौर पर बजट पेश किया तो सीएम अर्थात् 'कॉमन मैनÓ की चिंता मुझे भी थी, उसकी चिंता हम सबको होनी चाहिए। मुख्यमंत्री गांव बुढ़ेड़ा स्थित एसजीटी यूनिवर्सिटी के 7वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यतिथि बोल रहे थे। समारोह में 137 को एमबीबीएस, 21 को एमडी अथवा एमएस तथा 7 को पीएचडी सहित कुल 172 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गई। दो जनों को मानद पीएचडी की डिग्री दी गई। मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय की स्मारिका का विमोचन किया।
18 विभाग के अधिकारी, 150 घंटे...फिर बना बजट: मुख्यमंत्री
गुरूग्राम. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 18 विभागों के अधिकारियों के साथ मिलकर बजट बनाने में लगभग 150 घंटों का समय लगा। मुख्यमंत्री यहां एसजीटी विश्वविद्यालय के 7वें वार्षिक दीक्षांत समारोह अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आठ जनवरी से यह कार्य किया जा रहा था, जो बीते शुक्रवार को पूरा हुआ।
अब पाइए अपने शहर ( Gurgaon News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज