scriptIAS अशोक खेमका ने JANTA CURFEU पर कसा तंज, ट्वीट कर कह डाली ऐसी बात | IAS KHEMKA lashed Out At JANTA CURFEW, Tweeting And Saying Such Thing | Patrika News

IAS अशोक खेमका ने JANTA CURFEU पर कसा तंज, ट्वीट कर कह डाली ऐसी बात

locationगुडगाँवPublished: Mar 23, 2020 06:41:53 pm

Submitted by:

Devkumar Singodiya

ट्वीट में कहा आर्थिक प्रोत्साहन की जरूरत

IAS अशोक खेमका ने JANTA CURFEU पर कसा तंज, ट्वीट कर कह डाली ऐसी बात

IAS अशोक खेमका ने JANTA CURFEU पर कसा तंज, ट्वीट कर कह डाली ऐसी बात

चंडीगढ़. कोरोना वायरस के चलते केंद्र सरकार के रविवार को आयोजित किए गए जनता कफ्र्यू के दौरान ताली व थाली बजाने को लेकर आईएएस अशोक खेमका ने तंज कसा है। हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका अक्सर अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में रहते हैं।

अशोक खेमका ने सोमवार को एक ट्वीट के माध्यम से कहा कि आर्थिक प्रोत्साहन की जरूरत है, लेकिन गरीबों और कमजोरों के हाथ में पैसा रख कर, न कि अमीरों को टैक्स में छूट देकर। उन की तालियों पर मत गिरो, गरीबों की दुआओं पर भरोसा करें। खेमका के इस ट्वीट को जनता कफ्र्यू के दौरान शाम के समय तालियां बजाए जाने के साथ जोड़ा जा रहा है।
खेमका का मानना है कि सरकार को कमजोर वर्गों के लिए आर्थिक पैकेज देना चाहिए।उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ आईएएस अशोक खेमका अपनी टिप्पणियों को लेकर चर्चा में रहते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो