scriptगुरुग्राम में किए दुकानदारों के चालान | Invoices of shopkeepers in Gurugram | Patrika News

गुरुग्राम में किए दुकानदारों के चालान

locationगुडगाँवPublished: Apr 05, 2020 08:31:05 pm

दुकानदार फायदा उठा रहे हैं

गुरुग्राम में किए दुकानदारों के चालान

file…. दुकानदारों के चालान

गुरुग्राम. जिला प्रशासन का जमाखोरी करने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है । इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने 17 दुकानदारों के यहां छापामारी की जिनमें से दो विक्रेताओं का अनियमितता पाए जाने पर चालान किया गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त अमित खत्री ने बताया कि जिला प्रशासन की टीम रोज की तरह भी फील्ड में गई और जिला में 17 दुकानदारों व विक्रेताओं के यहां छापामारी की। उन्होंने बताया कि टीम ने सेक्टर- 4 में दो विक्रेताओं के यहां छापेमारी करते हुए उनका चालान किया। सेक्टर-4 स्थित इजी डे तथा रिलायंस में सामान तोलने पर लिखित वजन से कम वजन का मिला, जिसके चलते दोनों के चालान किए गए। उपायुक्त ने कहा कि यह गंभीर विषय है जिसके चलते दोनों विक्रेताओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनके चालान किए गए। उपायुक्त ने कहा कि टीम द्वारा रोजाना छापेमारी करने के बावजूद भी कुछ दुकानदार निजी स्वार्थ का परिचय देते हुए लोगों की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं। उन्होंने ग्रोसरी स्टोर संचालकों व दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि वे निर्धारित दरों पर ही खाद्य पदार्थों को बेचे अन्यथा उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही होना तय है।
हरियाणा की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो