scriptये कैसा लॉक डाउन: खतरे से बन रहे अंजान। देखिए… | LOCK DOWN Gurugram: Shops opened everywhere, vehicles filled | Patrika News

ये कैसा लॉक डाउन: खतरे से बन रहे अंजान। देखिए…

locationगुडगाँवPublished: May 11, 2021 12:35:05 am

Submitted by:

satyendra porwal

गुरुग्राम : जगह जगह दुकानें खुलीं, वाहनों ने भरे फर्राटेगुरुग्राम. लॉक डाउन-2, जिसे सरकार ने महामारी अलर्ट, हरियाणा सुरक्षित नाम दिया है। दुकानें खुली हुईं हैं, रेहड़ी-खोमचे वाले खाने पीने का सामान बेचते रहे। वाहन फर्राटा भरते रहे।

ये कैसा लॉक डाउन: खतरे से बन रहे अंजान। देखिए...

ये कैसा लॉक डाउन: खतरे से बन रहे अंजान। देखिए…

150 पुलिसकर्मी हैं संक्रमित, अब भय से पुलिस का मूवमेंट कम
पहले से 150 साथी संक्रमित होने से पुलिस वालों का मूवमेंट कम रहा। इसके पहले दिन सोमवार को शहर में जगह जगह सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार होती दिखी। प्रदेश सरकार ने सोमवार से 17 मई सुबह तक महामारी अलर्ट के नाम पर सख्ती आदेश किए हैं। लेकिन, गुरुग्राम में ऐसा नहीं दिखा। शहर के दो दर्जन इलाकों में आम दिनों की तरह आवागमन रहा। शहर के एक दर्जन स्थान, जहां सुबह सब्जी की खरीद होती है। लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखी। कुछ लोग तो बिना मॉस्क के दिखे व कुछ ने मास्क पहने थे, लेकिन मुख-नाक पूरा ढक नहीं रखा था।
रेड जोन में भी रही सामान्य दिन चर्या
शहर के रेड जोन वाले इलाके सोहना चौक, पटौदी चौक, भूतेश्वर मंदिर, न्यू रेलवे रोड, ओल्ड रेलवे रोड, महाराणा प्रताप चौक, अतुल कटारिया चौक, डीएलएफ, सुशांत लोक, हुडा सिटी सेंटर, सेक्टर-56, सेक्टर-31 और 32, बादशाहपुर से लेकर सेक्टर 56 की ओर फुटपाथ पर अस्थाई दुकाने लगीं रहीं। रेहड़ी, खोमचे वाले सामान बेचते नजर आए। शहर के रेड जोन इलाकों में अलर्ट जैसा माहौल नहीं दिखा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो