scriptप्रेमी ने फायरिंग कर उड़ाया था प्रेमिका को…फिर आखिरी चश्मदीद गवाह को और खुद मिला इस हाल में | Lover had fired four bullets on his girlfriend ... | Patrika News
गुडगाँव

प्रेमी ने फायरिंग कर उड़ाया था प्रेमिका को…फिर आखिरी चश्मदीद गवाह को और खुद मिला इस हाल में

हेमंत लांबा ने अपनी प्रेमिका दीप्ति गोयल की दिल्ली में गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसका शव कार में रखकर लाया और दिल्ली-जयपुर हाइवे पर धारूहेड़ा के पास पटक दिया था।

गुडगाँवDec 11, 2019 / 05:42 pm

Devkumar Singodiya

प्रेमी ने फायरिंग कर उड़ाया था प्रेमिका को...फिर आखिरी चश्मदीद गवाह को और खुद मिला इस हाल में

प्रेमी ने फायरिंग कर उड़ाया था प्रेमिका को…फिर आखिरी चश्मदीद गवाह को और खुद मिला इस हाल में

गुरुग्राम. धारूहेड़ा में सड़क किनारे मिली युवती दीप्ति गोयल के मर्डर का खुलासा हो गया। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के संगरिया कस्बा निवासी युवती दीप्ति गोयल की हत्या उसके प्रेमी ने की थी। पुलिस ने हत्या के आरोपी प्रेमी को गुजरात के सूरत जिले से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को शनिवार सुबह दीप्ति का शव हरियाणा के धारूहेड़ा में सड़क किनारे पड़ा मिला था। उसके प्राइवेट पार्ट समेत शरीर में चार गोलियां लगी मिली थी। इतना ही नहीं दीप्ति मर्डर के आखिरी गवाह कैब चालक को भी उसने मार दिया और शव को जयपुर दिल्ली हाइवे स्थित चंदवाजी में सड़क किनारे डाल गया।

दिल्ली से कार में रखकर लाया शव

पुलिस के अनुसार आरोपी हेमंत लांबा ने अपनी प्रेमिका दीप्ति गोयल की दिल्ली में गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसका शव कार में रखकर लाया और दिल्ली-जयपुर हाइवे पर धारूहेड़ा के पास पटक दिया था। शनिवार सुबह सूचना पाकर धारूहेड़ा एसएचओ सुधीर कुमार नंदरामपुरबास रोड पर रामनगर कॉलोनी के पास मौके पर पहुंचे और शव की हनुमानगढ़ के संगरिया कस्बे निवासी दीप्ति गोयल के रूप शिनाख्त होने के बाद शव परिजनों को सौंपकर मामले की जांच शुरू की।

कार बेचने की फिराक में था हेमंत लांबा


उधर, दिल्ली में दीप्ति की हत्या कर शव धारूहेड़ा के पास पटकर आरोपी हेमंत लांबा जयपुर होते हुए सूरत चला गया। सूरत के सरथाणा के योगी चौक के पास में हेमंत कार मेले में चोरी की गाड़ी बेचने की फिराक में था। गाड़ी और आरोपी पर संदेह होने पर मेला संचालक ने पुलिस को सूचना दी। इस पर सरथाणा पुलिस ने हेमंत को पकड़ लिया। शुरु में तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा। फिर सख्ती बरती तो सच उगल दिया, जो बेहद खौफनाक था। सरथाणा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस के हवाले कर दिया।

देशी कट्टा और चार कारतूस बरामद


सरथाणा के पुलिस इंस्पेक्टर तरुण चौधरी ने आरोपी हेमंत लांबा के दोस्त इरफान ने उसे बताया था कि वह सूरत या उसके आसपास गाड़ी बेच सकता है। आरोपी गाड़ी बेचने के लिए ही सूरत आया था और पकड़ा गया। गाड़ी की तलाशी में देशी कट्टा और चार कारतूस बरामद हुए हैं। हेमंत लांबा ने दीप्ति की हत्या क्यों की। इसका अभी पता नहीं चल पाया है।

Hindi News / Gurgaon / प्रेमी ने फायरिंग कर उड़ाया था प्रेमिका को…फिर आखिरी चश्मदीद गवाह को और खुद मिला इस हाल में

ट्रेंडिंग वीडियो