दिल्ली से कार में रखकर लाया शव
पुलिस के अनुसार आरोपी हेमंत लांबा ने अपनी प्रेमिका दीप्ति गोयल की दिल्ली में गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसका शव कार में रखकर लाया और दिल्ली-जयपुर हाइवे पर धारूहेड़ा के पास पटक दिया था। शनिवार सुबह सूचना पाकर धारूहेड़ा एसएचओ सुधीर कुमार नंदरामपुरबास रोड पर रामनगर कॉलोनी के पास मौके पर पहुंचे और शव की हनुमानगढ़ के संगरिया कस्बे निवासी दीप्ति गोयल के रूप शिनाख्त होने के बाद शव परिजनों को सौंपकर मामले की जांच शुरू की।
कार बेचने की फिराक में था हेमंत लांबा
उधर, दिल्ली में दीप्ति की हत्या कर शव धारूहेड़ा के पास पटकर आरोपी हेमंत लांबा जयपुर होते हुए सूरत चला गया। सूरत के सरथाणा के योगी चौक के पास में हेमंत कार मेले में चोरी की गाड़ी बेचने की फिराक में था। गाड़ी और आरोपी पर संदेह होने पर मेला संचालक ने पुलिस को सूचना दी। इस पर सरथाणा पुलिस ने हेमंत को पकड़ लिया। शुरु में तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा। फिर सख्ती बरती तो सच उगल दिया, जो बेहद खौफनाक था। सरथाणा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस के हवाले कर दिया।
देशी कट्टा और चार कारतूस बरामद
सरथाणा के पुलिस इंस्पेक्टर तरुण चौधरी ने आरोपी हेमंत लांबा के दोस्त इरफान ने उसे बताया था कि वह सूरत या उसके आसपास गाड़ी बेच सकता है। आरोपी गाड़ी बेचने के लिए ही सूरत आया था और पकड़ा गया। गाड़ी की तलाशी में देशी कट्टा और चार कारतूस बरामद हुए हैं। हेमंत लांबा ने दीप्ति की हत्या क्यों की। इसका अभी पता नहीं चल पाया है।