मोस्ट अवार्डेड ब्यूटी सैलून चेन HeadMasters की दुनिया भर में ख्याति, 100 और सैलून खोलने का लक्ष्य
गुडगाँवPublished: Oct 27, 2023 11:08:20 pm
देश-दुनिया में जैसे-जैसे लोग आगे बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे फैशन भी अपने स्तर पर आगे बढ़ रहा है। फैशन के लिए हर व्यक्ति खुद को अपने हिसाब से आज के ट्रेंड से ढालने की कोशिश करता रहता है।
देश-दुनिया में जैसे-जैसे लोग आगे बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे फैशन भी अपने स्तर पर आगे बढ़ रहा है। फैशन के लिए हर व्यक्ति खुद को अपने हिसाब से आज के ट्रेंड से ढालने की कोशिश करता रहता है। खासकर इनफ्लुएंसर्स (Influencers) के लिए हमेशा से फैशन आकर्षण का केंद्र रहा है। जहां पर बॉलीवुड के कई बड़े-बड़े फैशन डिजाइनरस या कहे सिर के बाल से लेकर पाव के नाखून तक को निखारने वाले लोग हैं। वहीं कुछ ऐसे लोग भी उभर कर आ रहे हैं जिन्होंने फैशन इंडस्ट्री को एक नया रूप दिया हैं।