scriptहरियाणा के 17 करोड़ के कृृषि सब्सिडी घोटााले में एफआईआर दर्ज कराने के आदेश | order to register FIR in Krishi Subsidy scam of 17 crore in Haryana | Patrika News
गुडगाँव

हरियाणा के 17 करोड़ के कृृषि सब्सिडी घोटााले में एफआईआर दर्ज कराने के आदेश

एक अन्य मामले में सरकारी दस्तावेजों के साथ कथित छेड़छाड़ करके सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने के मामले में महिला पशु चिकित्सक को निलंबित करने के भी निर्देश दिए हैं…

गुडगाँवJul 27, 2018 / 03:22 pm

Prateek

(चंडीगढ़): हरियाणा के कृृषि विभाग में हुए करीब 17 करोड़ रूपए के सब्सिडी घोटाले में एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सब्सिडी के 17 करोड़ केे गबन के मामले में पुलिस को एफआईआर दर्ज कर जांच करने को कहा है। एक अन्य मामले में सरकारी दस्तावेजों के साथ कथित छेड़छाड़ करके सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने के मामले में महिला पशु चिकित्सक को निलंबित करने के भी निर्देश दिए हैं।

 

मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ राकेश गुप्ता व ओएसडी; शिकायतें भूपेश्वर दयाल ने गुरूवार को चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में आॅनलाइन शिकायत प्रणाली सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों पर कार्रवाई के बारे में विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के बाद उन्होंने रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी जिस पर मुख्यमंत्री ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

 

इस बैठक में कृषि विभाग से किसानों को फव्वारा सैट व भूमिगत पाइप लाइन पर मिलने वाली सब्सिडी में 17 करोड़ रूपए के गबन पर कड़ा संज्ञान लिया गया। आरोप है कि कृषि विभाग के अधिकारियों ने मिलीभगत करके फाइलों में किसानों के झूठे अंगूठे व हस्ताक्षर करवाकर करोड़ों रूपए की हेराफेरी कर दी। बैठक में पुलिस को इस मामले में एफआईआर दर्ज कर इसकी तह तक जाकर अंगूठों व हस्ताक्षरों की जांच करने के निर्देश दिए गए।

 

इसी तरह सीएम विंडो पर आई उद्यान विभाग से संबंधित एक अन्य शिकायत के मामले में गड़बड़ करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। आरोप है कि भिवानी जिले के गांव बलियाली में उद्यान विभाग में फर्जी कलस्टर बनाकर पैसा हड़प लिया गया है। डॉ राकेश गुप्ता ने उद्यान विभाग के निदेशक एवं मिशन के निदेशक को इस मामले को स्पष्ट करने के लिए आगामी 3 अगस्त को बुलाया है। उन्होंने साथ ही यह भी निर्देश दिए कि पिछले तीन वर्षों में केंद्र व राज्य सरकार की सब्सिडी स्कीमों के तहत खर्च की गई राशि का विवरण एक सप्ताह में प्रस्तुत करें।

 

बिना अनुमति के विदेशी दौरे करने व सरकारी दस्तावेजों में छेड़छाड़ करके सरकारी खजाने से पैसे निकलवाने के आरोप में मुख्यमंत्री ने सोनीपत में कार्यरत पशु चिकित्सक डॉ रितु सिंह को निलंबित करने के निर्देश दिए। पंचायत विभाग से जुड़े एक अन्य मामले में गुरूग्राम जिले के गांव भौंडसी, दौलताबाद और रायसीना में जमीन पर कब्जा करने के बारे में स्थिति स्पष्ट करने एवं इस बारे में की गई कार्रवाई से अवगत कराने के लिए भी डॉ गुप्ता ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को तलब किया है। उन्होंने करनाल जिले से संबंधित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी द्वारा रिकार्ड गायब करने के मामले में चल रही विजिलेंस जांच में तेजी लाकर उसको 30 दिन में पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

Home / Gurgaon / हरियाणा के 17 करोड़ के कृृषि सब्सिडी घोटााले में एफआईआर दर्ज कराने के आदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो