सीएम ने कहा राजस्थान का किसान इतना तेज है कि अपने बाजरे को धोखे से हरियाणा में बेच गया, जिसका नुकसान हरियाणा के किसानों को हुआ। हालांकि अबकी बार राजस्थान के किसानों को फसल लेकर घुसने नहीं दिया जाएगा। अब उन्हीं की फसल खरीदी जाएगी जो हरियाणा के होंगे, जिनका रजिस्ट्रेशन कृषि विभाग के पोर्टल पर होगा। मुख्यमंत्री ने कहा हरियाणा का किसान धोखाधड़ी नहीं जानता, लेकिन राजस्थान का किसान धोखे बाजी करते हैं।
उपायुक्त नहीं दे पाए जवाब
खट्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से कन्या के विवाह में परिवार को 11 सौ रुपए और एक मिठाई का डिब्बा देने का आदेश जिला उपायुक्तों को दिया गया है। भाषण के दौरान ही खट्टर ने गुरुग्राम के उपायुक्त यश गर्ग को मंच पर बुलाकर पूछा, तो उपायुक्त ने आदेश का पत्र मिलने से इंकार कर दिया।
पार्किंग में फंसी काफिले की गाडिय़ां
रैली के लिए बनाई गई पार्किंग में सरकारी गाडिय़ां धंस गई। दलदल में दमकल और पुलिस के कई वाहन घंटों तक उसमें फंसे रहे। इन्हें निकालने के लिए बुलाई गई क्रेन भी काफी देर तक नहीं निकाल पाई। ऐसे में सवाल उठता रहा कि काफिले में शामिल इमरजेंसी वाहनों को ऐसी जगह पार्क क्यों करवाया गया, जहां वे सुरक्षित ही नहीं रह पाए।