गौरतलब है कि गुरुग्राम के सैक्टर-109 स्थित चिंटल पैराडिसो रिहायशी सोसायटी में बहुमंजिला इमारत का हिस्सा गिरने से हुए हादसे में दस फरवरी को हुए हादसे में मलबे में दबकर आईआरएस अधिकारी की पत्नी सुनीता श्रीवास्तव की मौत हो गई। छठी मंजिल पर रहने वाली एकता भारद्वाज की बाद में मौत हुई है।
लगातार 16 घंटे लगातार बचाव आपरेशन चलाते हुए गुरुग्राम के सिविल सर्जन वीरेंद्र यादव एवं फायर विभाग के उप निदेशक गुलशन कालरा की मौजूदगी में जिला प्रशासन व एनडीआरएफ टीम के प्रयासों से इंडियन रेलवे सर्विस के अधिकारी ए. के. श्रीवास्तव को मलबे से सुरक्षित निकाल लिया। बचाव आपरेशन कई दिन चला। हादसे की जांच उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने गुरुग्राम के अतिरिक्त जिलाधीश विश्राम कुमार मीणा को सौंपी थी।