भीड़ देख अधिकारियों का ठनका माथा
मामला है सोमवार का, जबकि बोर्ड की 10वीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर था। एसड़ीएम फिरोजपुर झिरका रणवीर सिंह की फ्लाइंग के अधिकारियों का नगीना परीक्षा केंद्र का हाल देखकर माथा ठनका। यहां जमा भीड का नजारा देख एसड़ीएम को लिखित शिकायत दी कि नगीना-1 पर पुलिस टीम अपना कार्य सही प्रकार से नहीं कर रही है। इन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस ही बाहरी लोगों को केंद्र के अंदर आने दे रही हैं। जब रोकने के लिए कहा तो उन्होंने हाथ खड़े कर दिए और कहा कि इस भीड़ का रोकना आसान नहीं हैं।
कई नकलचियों को पकड़ा फ्लाइंग ने
परीक्षा केन्द्र पर सामूहिक नकल के मामले सामने आना नया नहीं है। हाल ही परीक्षा के दौरान कई छात्रों को नकल करते हुए फ्लाइंग ने पकड़ा था। एक दो मामलो में लिप्त पाए जाने पर परीक्षा वीक्षक को भी निलंबित भी किया गया है। परीक्षा को देखते हुए यहां पहले से ही धारा १४४ भी लगा दी गई थी, लेकिन यह उपाय भी बेअसर रहा।
जांच कर कार्रवाई करेंगे
एसड़ीएम फिरोजपुर झिरका रणवीर सिंह की भेजी गई नगीना थाने के एसपीओ एवं होमगार्ड्स की शिकायत मिली है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाही की जाएगी।
सतीश वत्स, डीएसपी, फिरोजपुर झिरका