scriptखुलासा: लाकडाउन में भी नहीं थमी मंत्रियों की गाड़ी की रफ्तार | The Speed Of The Ministers' Vehicle Did Not Stop Even In The Lockdown | Patrika News

खुलासा: लाकडाउन में भी नहीं थमी मंत्रियों की गाड़ी की रफ्तार

locationगुडगाँवPublished: Sep 21, 2021 07:50:41 pm

Submitted by:

Devkumar Singodiya

सीएम व मंत्रियों की गाडिय़ां चली हजारों किलोमीटर, फूंक डाला लाखों का तेल

चंडीगढ़. लाकडाउन में जब लोग घरों में बंद थे और व्यापार से लेकर सब काम धंधा चौपट था, तब भी हरियाणा सरकार की गाड़ी सात माह तक रेलमपेल चलती रही। हरियाणा मंत्रीमंडल के लिए 2021-22 वित्त वर्ष में मुख्यमंत्री के लिए 36,30657 रुपये प्रति गाड़ी कीमत की चार गाडिय़ों की खरीद हुई। विपक्ष के नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा के लिए भी सीएम की तर्ज पर 36, 30657 रुपये कीमत की एक गाड़ी खरीद की गई। यह खुलासा आरटीआई की जानकारी में हुआ है।
स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल सिंह परमार ने मुख्य सचिव से जनसूचना अधिकार अधिनियम के तहत 27 जुलाई को सूचना मांगी थी। जिसमें मंत्रियों व मुख्यमंत्री एवं अन्य वीआईपी लोगों के लिए नई गाडियों की खरीद, जनवरी से जुलाई माह तक कितने किलोमीटर गाडिय़ां चली और इनमें कितने रुपये का तेल खर्च आया है, पूछा था।
यह दिया जवाब
मुख्यमंत्री के लिए चार गाड़ी, गृहमंत्री के लिए एक मर्सडीज गाड़ी, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, शिक्षामंत्री कंवरपाल, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, बिजली मंत्री रणजीत सिंह, कृषिमंत्री जेपी दलाल, कॉआपरेटिव मंत्री बनवारीलाल, राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव, राज्यमंत्री कमलेश ढांडा, राज्यमंत्री अनूप धानक, राज्यमंत्री संदीप सिंह, विपक्ष के नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडडा के लिए एक-एक नई गाड़ी की खरीद की गई है। इन गाडिय़ों की खरीद हाल ही में नए वित्त वर्ष के दौरान दर्शाई गई है। अहम बात यह है कि सीएम से लेकर मंत्रियों व राज्यमंत्री की प्रत्येक गाड़ी 36,30657 में खरीदी गई है, जबकि गृहमंत्री अनिल विज की एक गाड़ी 65 लाख 75 हजार में खरीद हुई है

सीएम से मंत्री तक की गाड़ी जनवरी से जुलाई तक चली

पद का नाम किलोमीटर तेल खर्च

1. मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर 20503-218114

2. परिवहनमंत्री मूलचंद शर्मा 88090-858527

&. विधानसभा स्पीकर जीसी गुप्ता 51976-563572
4. गृहमंत्री अनिल विज 54260-477112

5. शिक्षामंत्री कंवरपाल 82287-879540

6. कृषिमंत्री जेपी दलाल 27980-296968

7. राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव 116456-1155360

8. डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा 107988-1099656

9. कॉआपरेटिव मंत्री बनवारीलाल 42918-515224
10. राज्यमंत्री संदीप सिंह 71814-822918

11. बिजली मंत्री रणजीत सिंह 91952-905905

12. राज्यमंत्री अनूप धानक 83624-827800

13. राज्यमंत्री कमलेश ढांडा 80950-863984

14. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला 27351-329617

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो