मूलरूप से दिल्ली निवासी अश्वनी (28) और नैनसी दोनों पिछले डेढ़ साल से गुरुग्राम में सेक्टर-42 स्थित किराए के कमरे पर रहते थे। अश्वनी एक होटल में बतौर शेफ कार्यरत था, जबकि उसकी लिव-इन पार्टनर नैनसी फू ड स्टोर पर जॉब करती थी। जब 2 दिन तक मृतक अश्वनी होटल नहीं पहुंचा तो होटल वालों ने उसके भाई को फोन किया। जब उसके भाई ने अश्वनी को बार बार फोन किया तो फोन नहीं उठाने पर गुरुग्राम पुलिस को सूचना दी गई। गुरुग्राम पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कमरे से दोनों के शवों को पंखे से लटके हुए मिले।
युवक था विवाहित
गुरुग्राम पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि अश्वनी शादीशुदा था। उसकी पत्नी माता-पिता के साथ ही रहती थी। पुलिस को शक है कि नैनसी को अश्वनी के शादीशुदा होने का पता चलने पर झगड़ा हुआ होगा। जिसके बाद यह घटना हुई। हालांकि पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम करा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी।
लोगों को जानकारी तक नहीं
युवक युवती करीब डेढ़ साल से सेक्टर 42 के एक मकान में किराए से रहे रहे थे। वे दोनों पति पत्नी बताकर रहते थे। आसपास के लोगों से घुल मिलकर रहने के बावजूद किसी को संदेह तक नहीं हुआ कि वे लिव इन रिलेशनशिप में थे।