scriptसिक्किम में हुआ 5-दिवसीय कामकाजी सप्ताह,सरकारी कर्मचारियों के चेहरे खिले | 5 days working week for government employees in sikkim | Patrika News

सिक्किम में हुआ 5-दिवसीय कामकाजी सप्ताह,सरकारी कर्मचारियों के चेहरे खिले

locationगुवाहाटीPublished: May 28, 2019 10:32:00 pm

Submitted by:

Prateek

मुख्यमंत्री गोले ने कहा की सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा मे मंत्री और एमएलए महंगी फोर्चुनर एसयूवी की जगह सस्ती स्कॉर्पियो गाड़ी का इस्तेमाल करेंगे…

cm

cm

(गंगटोक,सुवालाल जांगु): सिक्किम के नए-मुख्यमंत्री पीएस गोले ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए 5-दिवसीय कामकाजी सप्ताह की घोषणा की हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस एक अतिरिक्त अवकाश का फायदा सरकारी कर्मचारी अपने स्वास्थ्य लाभ और परिवार को ज्यादा समय देने में ले सकेंगे। सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने अपने चुनावी घोषणापत्र में 5-दिवसीय सरकारी कामकाजी सप्ताह करने का वायदा किया था।


मुख्यमंत्री गोले ने कहा की सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा मे मंत्री और एमएलए महंगी फोर्चुनर एसयूवी की जगह सस्ती स्कॉर्पियो गाड़ी का इस्तेमाल करेंगे। एसकेएम ने अपने चुनावी घोषणपत्र में सरकारी खर्च को कम करने का वायदा भी किया था। एसकेएम ने एक दर्जन चुनावी वायदें किये हैं जिनमें राज्य के प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को नौकरी और पेंशन देने का प्रमुख वायदा हैं। एसकेएम पार्टी राज्य में 25 साल से सत्तारूढ़ रही एसडीएफ़ के विरोध के आधार पर एक जन आंदोलन से शुरू हुयी और दस साल में राज्य की सत्ता में वापसी की हैं। पार्टी राज्य को सतत और संतुलित विकास के मानकों में देश और विदेश में अग्रणी करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सुशासन, भष्ट्राचार मुक्त और समाजवादी अर्थव्यवस्था से युक्त सरकार देने का चुनावी वायदा किया हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो