Assam-असम और मेघालय में भूकंप के तेज झटके
गुवाहाटीPublished: Aug 14, 2023 11:16:21 pm
पूर्वोत्तर के राज्य असम और मेघालय में सोमवार रात अचानक धरती कांपने से दहशत फैल गई। दोनों राज्यों में भूकंप के झटके करीब 8 बजकर 19 मिनट पर महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र मेघालय के चेरापूंजी से 49 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था।


Assam-असम और मेघालय में भूकंप के तेज झटके
-धरती कांपने से लोगों में फैली दहशत गुवाहाटी . पूर्वोत्तर के राज्य असम और मेघालय में सोमवार रात अचानक धरती कांपने से दहशत फैल गई। दोनों राज्यों में भूकंप के झटके करीब 8 बजकर 19 मिनट पर महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र मेघालय के चेरापूंजी से 49 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था। भूकंप का केंद्र सतह से 16 किलोमीटर की गहराई में था।
रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई है। भूकंप के तेज झटकों से लोगों में दहशत फैल गई। लोग सभी अपने-अपने घरों से निकलकर सडक़ पर आ गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र मेघालय में चेरापूंजी से 49 किमी दक्षिणपूर्व में बांग्लादेश की सीमा से लगे सिलहट के पास था। भूकंप के झटके पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए हैं। वहीं उत्तर पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और पड़ोसी बांग्लादेश में महसूस किए गए हैं। जापान और तुर्की में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। किसी नुकसान की सूचना नहीं है।