scriptअसम में पहला Coronavirus पॉजिटिव मामला आया सामने, तब्लीगी जमात से है कनेक्शन | First Coronavirus Positive Case Reported In Assam | Patrika News

असम में पहला Coronavirus पॉजिटिव मामला आया सामने, तब्लीगी जमात से है कनेक्शन

locationगुवाहाटीPublished: Mar 31, 2020 08:27:23 pm

Submitted by:

Prateek

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हिमंत विश्व ने यह जानकारी भी दी है कि तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में असम से भी लगभग 450 लोगों ने हिस्सा लिया था…

असम में पहला Coronavirus पॉजिटिव मामला आया सामने, तब्लीगी जमात से है कनेक्शन

असम में पहला Coronavirus पॉजिटिव मामला आया सामने, तब्लीगी जमात से है कनेक्शन

(गुवाहाटी,राजीव कुमार): असम से मंगलवार को पहला कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया। बताया गया है कि करीमगंज के बदरपुर निवासी 52 वर्षीय मरीज 11 मार्च को दिल्ली के निजामुद्दीन से लौटा था। 16 से 18 मार्च तक वह गुवाहाटी के हातीगांव इलाके में था। जब उसको कुछ लक्षण दिखाई दिए तो वह बदरपुर के श्रीगुरु नर्सिंग में आया और उसे वहां से से सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हिमंत विश्व शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उसके सभी परिजनों को क्वारेंटाइन में भेज दिया गया है।

 

इधर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हिमंत विश्व ने यह जानकारी भी दी है कि तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में असम से भी लगभग 450 लोगों ने हिस्सा लिया था। यह बात सामने आने के बाद ही सरकार की ओर से जिला उपायुक्तों से कहा गया है कि वे अपने-अपने जिलों में यहां से लौटे व्यक्तियों की तलाश करे और उन्हें क्वारेंटाइन सेंटरों पर लाएं। साथ ही मंत्री ने जनता से अपील की है कि अगर ऐसे लोगों का पता चले जो दिल्ली से लौटे है तो उनकी जानकारी दी जिससे एहतियात बरता जा सकें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो