scriptNegotiations fail NSCN-IM demanding separate flag and constitution | नागालैंड के सशस्त्र विद्रोही समूह के अलग ध्वज और संविधान की मांग से विफल हुई समझौता वार्ता | Patrika News

नागालैंड के सशस्त्र विद्रोही समूह के अलग ध्वज और संविधान की मांग से विफल हुई समझौता वार्ता

locationगुवाहाटीPublished: Sep 21, 2020 11:37:28 pm

Submitted by:

Yogendra Yogi

(Assam News ) नागालैंड (Nagaland ) के अग्रणी सशस्त्र विद्रोही समूह नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड- इसाक-मुइवा (एनएससीएन-आईएम) के अलग (NSCN-IM) ध्वज और संविधान (separate flag and constitution) की मांग पर अडऩे के कारण केंद्र सरकार से हुई शांति वार्ता बगैर किसी निष्कर्ष पर पहुंचे समाप्त हो गई। एनएससीएन-आईएम ने कहा कि बिना अलग झंडे और संविधान के भारत की केंद्र सरकार के साथ शांति समझौते का सम्मानजनक समाधान नहीं निकलेगा।

नागालैंड के सशस्त्र विद्रोही समूह के अलग ध्वज और संविधान की मांग से विफल हुई समझौता वार्ता
नागालैंड के सशस्त्र विद्रोही समूह के अलग ध्वज और संविधान की मांग से विफल हुई समझौता वार्ता

गुवाहाटी(असम): (Assam News ) नागालैंड (Nagaland ) के अग्रणी सशस्त्र विद्रोही समूह नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड- इसाक-मुइवा (एनएससीएन-आईएम) के अलग (NSCN-IM) ध्वज और संविधान (separate flag and constitution) की मांग पर अडऩे के कारण केंद्र सरकार से हुई शांति वार्ता बगैर किसी निष्कर्ष पर पहुंचे समाप्त हो गई। बैठक नागालैंड में दीमापुर के पास हेब्रोन में केंद्रीय मुख्यालय में आयोजित की गई थी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.