scriptत्रिपुरा में प्रवेश करने पर पकड़े गए 9 बांग्लादेशी नागरिक | Tripura News: 9 Bangladeshi Arrested During Entering In India | Patrika News
गुवाहाटी

त्रिपुरा में प्रवेश करने पर पकड़े गए 9 बांग्लादेशी नागरिक

Tripura News: मिली जानकारी के अनुसार सीमावर्ती सिमना कस्बे के स्थानीय निवासी मताई ने इन्हें सीमापर करते हुए देखा…

गुवाहाटीFeb 10, 2020 / 10:34 pm

Prateek

त्रिपुरा में प्रवेश करने पर पकड़े गए 9 बांग्लादेशी नागरिक

त्रिपुरा में प्रवेश करने पर पकड़े गए 9 बांग्लादेशी नागरिक

(अगरतला): पश्चिम त्रिपुरा जिला पुलिस ने सोमवार को गैर कानूनी तरीके से त्रिपुरा में प्रवेश कर रहे 9 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। इनमें 2 बच्चे, 3 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं।

 

यह भी पढ़ें

फि़ल्म ‘शूटर’ पर पाबंदी, हार्डकोर गैंगस्टर की जिंदगी पर है आधारित, कहानी सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

मिली जानकारी के अनुसार सीमावर्ती सिमना कस्बे के स्थानीय निवासी मताई ने इन्हें सीमापर करते हुए देखा। उसने आईपीएफ़टी विधायक बृश केतू देबबर्मा को इसकी जानकारी दी। विधायक के जरिए सूचना प्राप्त कर पुलिस ने सभी को धर दबोचा। बताया गया है कि इन लोगों ने सीमा पार करने के लिए बिचौलियों की सहायता ली। प्रत्येक व्यक्ति के लिए 10 हजार रुपए दिए जाने की बात भी सामने आई है।


यह भी पढ़ें

पाकिस्तान से अस्थियां विसर्जित करने आएं 70 हिंदू परिवार, छलका दर्द-”इस वजह से नहीं जाना चाहते वापस”


पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों में से आठ की पहचान हो पाई हैं। इनमें बाकुल दास, पुतुल दास, अनिल दास, रंजना दास, रानिका दास, सुस्मिता दास, रीमा दास और मीनू दास शामिल है। सभी को सिधाई पुलिस स्टेशन में रखा गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो