scriptCAA विरोधी खामोश, PM मोदी के स्वागत को आतुर कोकराझाड़, हजारों दीयों से रोशन हुईं सड़कें | Watch Video: Thousands Lamps On Kokrajhar Streets In PM's Welcome | Patrika News

CAA विरोधी खामोश, PM मोदी के स्वागत को आतुर कोकराझाड़, हजारों दीयों से रोशन हुईं सड़कें

locationगुवाहाटीPublished: Feb 07, 2020 08:26:13 am

Submitted by:

Prateek

Watch Video: प्रधानमंत्री (PM Modi Kokrajhar Rally) के दौरे से पहले (PM Modi Kokrajhar Rally Video) आईईडी भी बरामद (PM Modi Kokrajhar Rally Live Updates) हुए है, पीएम (PM Modi In Kokrajhar) की यात्रा (Third Bodo Agreement) को लेकर चार स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था (Citizenship Amendment Act) की (CAA) गई है…
 

Video: CAA विरोधी खामोश, PM मोदी के स्वागत को आतुर कोकराझाड़, हजारों दीयों से रोशन हुईं सड़कें,

Video: CAA विरोधी खामोश, PM मोदी के स्वागत को आतुर कोकराझाड़, हजारों दीयों से रोशन हुईं सड़कें,

(गुवाहाटी,राजीव कुमार): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कोकराझाड़ में बोड़ो समझौते के विजय उत्सव में हिस्सा लेंगे। असम सरकार, समझौता करने वाले संगठनों ने उत्सव का आयोजन किया है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर चार स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसी बीच बुधवार देर रात गुवाहाटी के पलटन बाजार में दो आईईडी बरामद किए गए। गनिमत रही कि वक्त रहते इसका पता चल गया नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था। इधर प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए कोकराझाड़ निवासी किस कदर आतुर है यह दर्शाते हुए कुछ वीडियो भी सामने आए हैं।

 

उल्फा-आई सदस्य गिरफ्तार

दरअसल तीन फरवरी को तिनसुकिया में यूनाईटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम इंडिपेंडेंट (उल्फा-आई) के सदस्य रक्ति गोगोई को गिरफ्तार किया गया था। उसकी निशानदेही पर यह आईईडी बरामद किए गए। गुवाहाटी पुलिस अब रक्ति को गुवाहाटी लाकर पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री की यात्रा के पहले उल्फा विस्फोट कर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना चाह रहा है। इधर प्रधानमंत्री की यात्रा पर सीएए विरोधी किसी भी संगठन ने आपत्ति नहीं जताई है। वैसे यह आयोजन बीटीएडी इलाके में होगा। बीटीएडी इलाका सीएए के दायरे से बाहर है। गैर बोड़ो संगठन ने प्रधानमंत्री की यात्रा के दिन बंद का आह्वान किया था। पर सरकार के बातचीत के आश्वासन के बाद इसे वापस ले लिया। राज्य के वित्त मंत्री डॉ.हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री की उपस्थिति में प्रधानमंत्री से बात कर उल्फा से बातचीत के विषय में दिशा-निर्देश लिए जाएंगे। मालूम हो कि राज्य सरकार ने उल्फा नेता परेश बरुवा को बातचीत के लिए आने का न्योता दिया है। लेकिन वे संप्रभुता की मांग पर चर्चा के लिए अड़े हैं। इसलिए बातचीत में गतिरोध है। लेकिन आशा जताई जा रही है कि अप्रेल के बोहाग बिहू के दौरान अच्छी खबर आएगी।

यह भी पढ़ें

शांति के लिए उग्रवादी संगठन ULFA-I से बात करेगी BJP सरकार, परेश बरुवा को दिया न्योता

 

https://twitter.com/hashtag/Kokrajhar?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
स्वागत में बाइक रैली निकाली

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw
जगमग हुआ कोकराझाड़

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw

शुक्रवार को होने वाली प्रधानमंत्री की कोकराझाड़ यात्रा एक दिन पहले ट्वीटर पर ट्रेंड कर गई। सरकार इसे एक ऐतिहासिक आयोजन बनाने की कोशिश में जुटी है। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। प्रधानमंत्री की अगवानी में 100 बोडो युवतियां बागरुम्बा नृत्य करेंगी। गुरुवार को बोडो समझौते का शांतिपूर्वक हल होने की खुशी में स्थानीय युवाओं की ओर से प्रधानमंत्री के स्वागत और धन्यवाद करने के लिए बाइक रैली निकाली गई। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले लोग उत्साहित दिखाई दिए। कोकराझाड़ की सड़कें जगमग दिखाई दी। पूरे शहर की सड़कों पर हजारों दिए जलाए गए। बता दें कि पिछले 34 सालों से चली आ रही अलग बोडोलैंड राज्य और अलग बोडो राष्ट्र की मांग पर 27 जनवरी को दिल्ली में हुए तीसरे बोड़ो समझौते के बाद विराम लगा। इसे केंद्र सरकार की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो