scriptजानलेवा बन रहा 10 फिट गहरा गड्ढ़ा | 10 fits deep pits becoming fatal | Patrika News

जानलेवा बन रहा 10 फिट गहरा गड्ढ़ा

locationग्वालियरPublished: Jan 14, 2019 07:19:49 pm

Submitted by:

Parmanand Prajapati

जानलेवा बन रहा 10 फिट गहरा गड्ढ़ा

10 fits deep pits becoming fatal

जानलेवा बन रहा 10 फिट गहरा गड्ढ़ा

ग्वालियर. गोले का मंदिर क्षेत्र में चौराहे के समीप एबी रोड पर 10 फीट गहरा गड्ढा खोद दिया गया है, जो वाहन चालकों के लिए दुर्घटना का कारण बन रहा है। गड्ढे के आसपास बेरीकेड्स लगाकर औपचारिकता पूरी कर ली गई है, ऐसे में कई बार तेज रफ्तार में आने वाले वाहन चालक बेरीकेड्स से टकराकर दुर्र्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। यह गड्ढा 10 दिन से है, लेकिन प्रशासन द्वारा न तो इसेे बंद कराए जाने के लिए कोई प्रयास किए जा रहे हैं, न इसके आसपास सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं, जिससे वाहन चालक संभल सकें। गड्ढे को जल्द बंद नहीं कराया गया तो यहां पर बड़ा हादसा भी हो सकता
गो ले का मंदिर क्षेत्र में एबी रोड से रोजाना हजारों वाहनों का आवागमन होता है, लेकिन एबी रोड पर चौराहे के समीप विगत १० दिन पहले गड्ढ़ा खोदा गया था, जो करीब 10 फीट गहरा है, गड्ढे के आसपास महज दो बेरीकेड्स लगवा दिए गए हैं, जिससे वाहन चालक गड्ढे मेें नहीं गिरें, लेकिन गड्ढे के आसपास खतरे से बचने के लिए कोई सूचना चस्पा नहीं की गई है, न ही बेरीकेड्स पर रेडियम लगा है, जिसके चलते तेज रफ्तार में आने वाले वाहन बेरीकेड्स से टकरा जाते हैं। साथ ही कई बार बेरीकेड्स भी वाहनों की टक्कर के कारण आड़े-तिरछे हो जाते हैं, जिससे स्थिति और भी बिगड़ जाती है, इसके अलावा रात में यहां पर वाहनों की सुरक्षा भगवान भरोसे रहती है, क्योंकि रात में इस मार्ग पर स्ट्रीट लाइट बंद होने से अंधेरा पसरा रहता है, जिसके चलते नजर चूकते ही वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इसके बावजूद वाहन चालकों की सुरक्षा को देखते हुए संबंधित विभाग द्वारा इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है, न तो गड्ढे को बंद कराने के लिए अब तक कोई प्रयास किए गए हैं, न ही इसके आसपास ऐसे इंतजाम किए गए हैं, जिससे वाहन चालक संभल सकें। यह लापरवाही किसी दिन बड़े हादसे का कारण बन
सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो