script10 more dengue patients in the city, 70 in the grip of just six days | बारिश खत्म होती ही हर दिन बढ़ रहा डेंगू, अब रहें सावधान | Patrika News

बारिश खत्म होती ही हर दिन बढ़ रहा डेंगू, अब रहें सावधान

locationग्वालियरPublished: Oct 16, 2022 03:51:28 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

शहर में डेंगू के 10 और मरीज, छह दिन में ही 70 चपेट में

dengue.jpg
dengue patients

ग्वालियर। शहर में डेंगू तेजी से फैल रहा है। अब रोज ही मरीज मिल रहे हैं। शनिवार को शहर के 10 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। शनिवार को जीआरएमसी में 35 सैंपलों में 8 शहर के और जिला अस्पताल मुरार में 16 में से 2 लोग शहर के हैं, जो डेंगू पॉजीटिव आए हैं। इनमें रामजी का पुरा निवासी 13 वर्षीय बच्चा, आदित्यपुरम निवासी 6 वर्षीय बच्चा, भिंड रोड निवासी 29 वर्षीय युवती, आदित्यपुरम निवासी 10 वषीय बच्चा, बैंक कॉलोनी थाटीपुर निवासी 14 वर्षीय बच्चा, सुरेश नगर थाटीपुर निवासी 21 वर्षीय युवक, बैंकर्स कॉलोनी थाटीपुर निवासी 17 वर्षीय किशोर, महलगांव निवासी 11 वर्षीय बच्चा, पाताली हनुमान निवासी 51 वर्षीय महिला और ग्राम बरुआ गांव निवासी 27 वर्षीय महिला को डेंगू होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा मुरैना, भिंड, उमरिया, शिवपुरी, झांसी के लोग मरीज हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.