scriptसड़क हादसे में महिला व बच्चों सहित 10 घायल, अस्पताल में मची चीखपुकार | 10 people injured in road accident | Patrika News
ग्वालियर

सड़क हादसे में महिला व बच्चों सहित 10 घायल, अस्पताल में मची चीखपुकार

बड़ौनकलां तिराहा के पास हुआ हादसा,पुलिस जांच में जुटी

ग्वालियरFeb 27, 2020 / 03:40 pm

monu sahu

10 people injured in road accident

सड़क हादसे में महिला व बच्चों सहित 10 घायल, अस्पताल में मची चीखपुकार,सड़क हादसे में महिला व बच्चों सहित 10 घायल, अस्पताल में मची चीखपुकार,सड़क हादसे में महिला व बच्चों सहित 10 घायल, अस्पताल में मची चीखपुकार

ग्वालियर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रात दो तथा सुबह हुई एक दुर्घटना में दस लोग घायल हो गए। घायलों में महिला एवं बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार ग्राम हिनोतिया निवासी कुछ लोग डबरा में आयोजित शादी में समारोह शामिल होने गए थे। शादी में शामिल होने के बाद सभी लोग ट्रैक्टर में सवार वापस अपने गांव जा रहे थे। वह जैसे ही बड़ौनकलां तिराहा के पास पहुंचे तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।
घटना रात करीब एक बजे की है। ट्रैक्टर पलटने से उसमें सवार लक्ष्मीनारायण धानुक, साहिल धानुक (10), विवेक धानुक (10), मुस्कान धानुक (11) एवं सिरनाम धानुक (50) घायल हो गए। सूचना पर डायल 100 के स्टाफ सदस्य गिर्राज शर्मा एवं अंकित शर्मा ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। दूसरी घटना निचरौली रोड पर हुई। ग्राम गोपालपुरा निवासी अतर सिंह यादव(60) एवं नीरज यादव (25)मोटर साइकल से ग्राम निचरौली में आयोजित त्रयोदशी भोज में शामिल होने गए थे। दोनों त्रयोदशी भोज में शामिल होने के बाद बाइक से अपने गांव की ओर जा रहे थे। तभी उनकी बाइक कुत्ते से टकरा गई।
जिस कारण वह घायल हो गए। घटना मंगलवार रात की है। सूचना पर डायल 100 मौके पर पहुुंची तथा स्टाफ सदस्य रामकुमार शर्मा एवं लक्ष्मीनारायण ने उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। तीसरी घटना सेंवढ़ा रोड पर मोहना की पुलिया के पास हुई। ग्राम छेंकुरी निवासी रिंकू शाक्य (16), उर्मिला शाक्य (25) एवं पूनम शाक्य (16) लहार जिला भिंड में एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। विवाह समारोह में शामिल होने के बाद वह बुधवार सुबह वापस अपने गांव लौट रहे थे। सभी लोग बाइक पर सवार थे। वह जैसे ही मोहना की पुलिया के पास आए तभी सामने से आ रही मोटर साइकल से टकरा कर घायल हो गए। सूचना पर 108 एम्बुलेंस पहुंची तथा ईएमटी कप्तान सिंह और पायलट 108 राजवीर खन्ना ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

Home / Gwalior / सड़क हादसे में महिला व बच्चों सहित 10 घायल, अस्पताल में मची चीखपुकार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो