scriptडेंगू हुआ बेकाबू, एक दिन में मिले 105 नए मरीज, स्वास्थ्य विभाग नहीं उठा रहा बड़े कदम | 105 dengue patients found in gwalior | Patrika News

डेंगू हुआ बेकाबू, एक दिन में मिले 105 नए मरीज, स्वास्थ्य विभाग नहीं उठा रहा बड़े कदम

locationग्वालियरPublished: Oct 20, 2021 12:28:34 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

डेंगू के 105 मरीज मिले……

dengue.png

dengue patients

ग्वालियर। डेंगू अब बेकाबू होता जा रहा है। पहली बार जिले में एक दिन में डेंगू के 105 मरीज सामने आए हैं। जीआरएमसी में 271 मरीजों की जांच में ग्वालियर के 91 मरीज शामिल हैं। वहीं, मुरार जिला अस्पताल में 38 मरीजों में से 14 में डेंगू की पुष्टि हुई है। इन्हें मिलाकर अब जिले में डेंगू के सक्रिय मरीजों की संख्या 907 तक पहुंच गई है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग बचाव के कोई भी बड़े कदम नहीं उठा रहा है।

डेंगू की दवा तैयार, 20 शहरों में ट्रायल

जानारी के लिए बता दें कि वैज्ञानिकों ने डेंगू के इलाज की दवा ईजाद कर ली है। जयपुर, कोलकाता, बेंगलूरु, अहमदाबाद समेत देश के 20 शहरों के अस्पतालों में इसका ट्रायल होगा। परीक्षण में 18 साल से ऊपर के 10 हजार डेंगू मरीज शामिल किए जाएंगे। मुंबई आधारित सन फार्मा ने औषधीय पौधों से यह दवा बनाई है। चूहों पर प्रयोग के नतीजे सकारात्मक रहे हैं। फॉर्मूले को
प्यूरीफाइड एक्यूस एक्सट्रैक्ट ऑफ कुक्कुलस हिरसूट्स नाम दिया गया है।

कोविड-19 संक्रमितों पर भी इसका ट्रायल किया गया था। डीसीजीआइ ने तय मानकों के मुताबिक दवा के परीक्षण के लिए मंजूरी दे दी है। कंपनी की शोध टीम का दावा है कि डेंगू के उपचार में यह कारगर है। डेंगू के निदान के लिए के वैश्विक स्तर पर अभी कोई विश्वसनीय दवा नहीं है। लक्षणों के आधार पर डॉक्टर मरीजों का उपचार करते हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/ x84wr02
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो