ग्वालियरPublished: Sep 08, 2023 04:28:08 pm
Ashtha Awasthi
-डॉन बनने की ललक, सोशल मीडिया पर फोटो डाले
-तमंचे दिखाकर सहपाठियों को धमकाता था 10 वीं का छात्र
ग्वालियर। 10वीं कक्षा का छात्र 315 बोर के तमंचे के साथ पकड़ा गया है। नाबालिग तमंचा लेकर स्कूल गया था। वहां हमउम्र सहपाठियों को हथियार दिखाकर धमकाया था। उसकी हरकत पुलिस तक पहुंच गई। उसे और उसकी सोशल मीडिया एकाउंट को खंगाला तो नाबालिग का उसमें भी तमंचे समेत फोटो अपलोड मिला।