scriptMP Board 10th result 2020 : ग्वालियर से तन्मय ने तीसरी और मोहनी ने पाया पांचवा स्थान | 10th result declared tanmay and mohni sharma of gwalior state | Patrika News

MP Board 10th result 2020 : ग्वालियर से तन्मय ने तीसरी और मोहनी ने पाया पांचवा स्थान

locationग्वालियरPublished: Jul 04, 2020 01:58:22 pm

Submitted by:

monu sahu

एमपी बोर्ड की वेबसाइड पर देखा जा सकता है रिजल्ट

10th result declared tanmay and mohni sharma of gwalior state

MP Board 10th result 2020 : तन्मय ने तीसरी और मोहनी ने पाया पांचवा स्थान

ग्वालियर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से शनिवार दोपहर 12 बजे कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया x;k। यह एमपी बोर्ड की वेबसाइड पर अपलोड किया गया, जिसे परीक्षार्थी रोल नंबर और नामांकन क्रमांक व डेट ऑफ बर्थ के जरिए देख सकेंगे। जिसमें ग्वालियर जिले के तन्मय जैन ने तीसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने 300 में से 299 अंक प्राप्त किए। वहीं मोहनी शर्मा ने पांचवा स्थान प्राप्त किया । उन्हें 300 में से 298 अंक मिले। यहां बता दें कि इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षाओं में प्रदेशभर के करीब साढ़े 11 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे,जिनमें ग्वालियर जिले के हजारों विद्यार्थी भी शामिल हैं।
छात्र दसवीं बोर्ड का रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। इस साल कोरोन संक्रमण के चलते परीक्षा पूरी नहीं हो सकी थी। 10वीं बोर्ड की परीक्षा 03 मार्च 2020 से शुरू होकर 27 मार्च को खत्म होनी थी लेकिन लॉक डाउन की वजह से 20 मार्च से लेकर 11 अप्रैल तक की परीक्षाएं स्थगित कर दीं गई थीं और 10वीं बोर्ड के दो पेपर नहीं हो पाए थे। बाद में सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि दसवीं के नतीजे ली गई परीक्षा के आधार पर घोषित होंगे। जहां तक स्थगित किए गए विषय हैं, उसमें छात्रों को पास कर दिया जाएगा. और उनकी मार्कशीट पर संबंधित विषय में पास लिखा हुआ आएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो