इतनी है मात्रा
-63367 प्राइमरी स्टूडेंट के लिए 633670 किलो मूंग आवंटित हुई है। प्रति छात्र 10 किलो का बैग वितरित किया जा रहा है।
-38133 मिडल स्टूडेंट के लिए 571995 मूंग आंवटित हुई है। प्रति छात्र 15 किलो का बैग वितरित किया जा रहा है।
-63367 प्राइमरी स्टूडेंट के लिए 633670 किलो मूंग आवंटित हुई है। प्रति छात्र 10 किलो का बैग वितरित किया जा रहा है।
-38133 मिडल स्टूडेंट के लिए 571995 मूंग आंवटित हुई है। प्रति छात्र 15 किलो का बैग वितरित किया जा रहा है।
यह है तीन महीने की मात्रा
मार्च -492990 किलो
अप्रेल -229240 किलो
मई -496680 किलो
इतने हैं बैग
-प्राइमरी छात्रों के लिए पिस्ता कलर के 63367 और मिडल के छात्रों के लिए पीच कलर के 38133 बैग दुकानों पर पहुंचे हैं।
इनका कहना है
-बच्चों को वितरण करने के लिए मूंग सभी पीडीएस दुकानों पर पहुंच चुकी है। स्कूल से शिक्षक बच्चों को लेकर दुकानों पर पहुंच रहे हैं। जनप्रतिनिधि भी वितरण देखने जा रहे हैं। अभी पीडीएस और मूंग का लगभग 45 प्रतिशत वितरण हुआ है।
ओपी पांडेय, जिला आपूर्ति नियंत्रक
-बच्चों को वितरण करने के लिए मूंग सभी पीडीएस दुकानों पर पहुंच चुकी है। स्कूल से शिक्षक बच्चों को लेकर दुकानों पर पहुंच रहे हैं। जनप्रतिनिधि भी वितरण देखने जा रहे हैं। अभी पीडीएस और मूंग का लगभग 45 प्रतिशत वितरण हुआ है।
ओपी पांडेय, जिला आपूर्ति नियंत्रक
-प्राइमरी और मिडल के छात्रों की संख्या के हिसाब से ही बैग आए हैं। सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे बच्चों को लेकर संबंधित पीडीएस दुकान पर जाकर मूंग का उठाव कर लें और बच्चों के अभिभावकों की मौजूदगी में सुपुर्द कर दें।
एमएस राजपूत, प्रभारी-मध्यान्ह भोजन