scriptपीएमटी कांड के 13 आरोपियों पर 10 साल बाद तय हुए आरोप | 13 charges of PMT scandal fixed after 10 years | Patrika News

पीएमटी कांड के 13 आरोपियों पर 10 साल बाद तय हुए आरोप

locationग्वालियरPublished: May 25, 2019 07:27:40 pm

Submitted by:

Rahul rai

पुलिस ने उस समय परीक्षा देने आए दो दर्जन सॉल्वर व अन्य लोग पकड़े थे। इस मामले में आरोप प्रमाणित नहीं होने पर केवल एक आरोपी को सजा हुई थी

PMT scandal,

पीएमटी कांड के 13 आरोपियों पर 10 साल बाद तय हुए आरोप

ग्वालियर। सीबीआई की विशेष कोर्ट ने पीएमटी कांड के 13 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। 2009 में हुए इस घोटाले में सीबीआई ने जांच कर आरोपियों के खिलाफ चालान पेश किया था।
न्यायालय ने जिनके खिलाफ आरोप तय किए हैं उनमें जितेन्द्र सिंह, हरज्ञान विमल, आलोक राजपूत, राकेश जाट, फूल सिंह, योगेश उपाध्याय, सुरेन्द्र सिंह, अनुराग, आलोक, अजय शामिल है। पद्मा विद्यालय में पीएमटी के दौरान पुलिस ने कई लोगों को पकड़ कर इस काम में लगी बड़ी गैंग का भंडाफोड़ किया था।
पुलिस ने उस समय परीक्षा देने आए दो दर्जन सॉल्वर व अन्य लोग पकड़े थे। इस मामले में आरोप प्रमाणित नहीं होने पर केवल एक आरोपी को सजा हुई थी शेष आरोपियों को अदालत ने दोषमुक्त कर दिया था।
पीएमटी कांड का देशभर में काफी हल्ला रहा। इसके बाद आरोपियों की धरपकड़ हुई। कई सॉल्वर भी देशभर में दबिश देकर पकड़े गए थे। सॉल्वर के जरिए पीएमटी परीक्षा पास मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने वाले कई लोग जेल में हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो