अब ये हुए दाम
किलोग्राम 19 मई 01 जून
14.2 किलो 1086.50 रुपए 1086.50 रुपए
19 किलो 2567 रुपए 2432 रुपए
रसोई गैस के दाम नहीं बढऩा चाहिए
हालांकि जून महीने की शुरूआत में एलपीजी यानी रसोई गैस सिलेंडर के दामों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन फिर भी लोगों को ऐसा लग रहा है कि आने वाले दिनों में दाम बढ़ा नहीं दिए जाएं। त्यागी नगर निवासी रश्मि गोयल ने कहा कि पहले से ही रसोई गैस के दाम काफी अधिक हैं, इन्हें अब स्थिर ही रखा जाना चाहिए।
किलोग्राम 19 मई 01 जून
14.2 किलो 1086.50 रुपए 1086.50 रुपए
19 किलो 2567 रुपए 2432 रुपए
रसोई गैस के दाम नहीं बढऩा चाहिए
हालांकि जून महीने की शुरूआत में एलपीजी यानी रसोई गैस सिलेंडर के दामों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन फिर भी लोगों को ऐसा लग रहा है कि आने वाले दिनों में दाम बढ़ा नहीं दिए जाएं। त्यागी नगर निवासी रश्मि गोयल ने कहा कि पहले से ही रसोई गैस के दाम काफी अधिक हैं, इन्हें अब स्थिर ही रखा जाना चाहिए।