हर विधानसभा में लगेंगी 14-14 टेबिल, 360 कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी, सबसे ज्यादा 23 राउंड ग्वालियर पूर्व में
ग्वालियरPublished: Nov 21, 2023 09:33:38 pm
एमएलबी में तीन को सुबह आठ बजे से शुरू होगी काउंटिंग


हर विधानसभा में लगेंगी 14-14 टेबिल, 360 कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी, सबसे ज्यादा 23 राउंड ग्वालियर पूर्व में
विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना की तैयारी शुरू कर दी है। हर विधानसभा में 14 टेबिल लगेंगी और एक राउंड में 14 मतदान केंद्र के वोट गिने जाएंगे। ग्वालियर पूर्व व ग्वालियर विधानसभा की स्थिति दोपहर तीन बजे के बाद ही स्पष्ट होगी, क्योंकि ग्वालियर पूर्व में 23 व ग्वालियर में 22 राउंड में काउंटिंग पूरी होगी, सबसे कम राउंड ग्वालियर दक्षिण में है। काउंटिंग के लिए 360 कर्मचारियों की जरूरत है। जो विधानसभा के मतों की गिनती करेंगे।