scriptसात घंटे में 140 मिमी बारिश, 21 साल का रेकार्ड टूटा | 140 mm of rain in seven hours, 21-year record broken | Patrika News

सात घंटे में 140 मिमी बारिश, 21 साल का रेकार्ड टूटा

locationग्वालियरPublished: Sep 16, 2021 11:32:07 pm

Submitted by:

Vikash Tripathi

वर्ष 1999 में 16 सितंबर तक 810 मीलीमीटर हुई थी बारिश, इस बार हुई 860 मिमी बारिश

सात घंटे में 140 मिमी बारिश, 21 साल का रेकार्ड टूटा

सात घंटे में 140 मिमी बारिश, 21 साल का रेकार्ड टूटा

भिण्ड. जिले भर में इस वर्ष हुई अभी तक की बारिश ने पिछले 21 साल का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। रिकॉर्ड तोडऩे में बीते दो दिन की बारिश का सबसे बड़ा योगदान है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1999 में 16 सितंबर तक 810 मिमी बारिश दर्ज की गई थी जबकि इस बार 16 सितंबर की शाम तक 860 मिमी बारिश हो चुकी है।
औसत से अधिक बारिश
जिले की वार्षिक औसत वर्षा 668.3 मिमी है जो कि 08 सितंबर को ही पूरा हो गया था। 14 सितंबर की शाम तक 16.7 मिमी बारिश दर्ज की गई जबकि 15 सितंबर को 2.7 मिमी बारिश हुई। 16 सितंबर की सुबह 10 बजे से शुरू हुई बारिश शाम पांच बजे तक हुई। लिहाजा सात घंटे में 140 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है। ऐसे में बारिश का बीते 21 सालों का रिकॉर्ड भी टूट गया।
गत वर्ष हुई थी 560.4 मिमी बारिश
उल्लेखनीय है कि 15 सितंबर तक 720.1 मीली मीटर वर्षा दर्ज की गई थी जबकि 16 सितंबर को हुई 140 मिमी बारिश को मिलाकर बारिश का आंकड़ा उछलकर 860 मिमी पर पहुंच गया है। बतादें कि जिले की सामान्य वार्षिक वर्षा 668.3 मिली मीटर है। बीते वर्ष 560.4 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई थी।
सर्वाधिक भिण्ड विकासखण्ड अंतर्गत हुई बारिश
भू राजस्व विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 15 सितंबर तक सर्वाधिक भिण्ड क्षेत्र में 854.2 मिमी बरसात दर्ज की गई है। वहीं दूसरे स्थान पर लहार क्षेत्र है जहां 821 मिमी बारिश हुई। तीसरे पायदान पर अटेर है जहां 745 मिमी बारिश हो चुकी है। इसके बाद मौ में 719, गोहद में 717, मेहगांव क्षेत्र में 678, मिहोना में 675, गोरमी में 655 एवं रौन में 617 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो