ग्वालियरPublished: Feb 23, 2023 06:01:07 pm
Ashtha Awasthi
पीएमश्री योजना के तहत हर विकासखण्ड से 2 स्कूलों का चयन किया गया है....
ग्वालियर। प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएमश्री) और प्रदेश की सीएम राइज योजना के तहत जिले के 18 सरकारी स्कूलों का कायाकल्प किया जाएगा। शासकीय विद्यालयों को पीएमश्री और सीएमराइज का दर्जा दिए जाने से यहां छात्रों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। इनमें आधुनिक लैब, ऑडिटोरियम, ई-लाइब्रेरी, खेल मैदान, वर्चुअल क्लास, स्मार्ट क्लास, स्वीमिंग पूल, छात्रावास, स्कूल बस आदि की सुविधा मिलेगी। सीएम राइज के तहत जिले के 8 स्कूलों में काम शुरू हो चुका है, जबकि पीएमश्री के तहत विभागीय अधिकारियों ने जिले के 10 स्कूलों का चयन कर केन्द्र व प्रदेश सरकार को लिस्ट भेज दी है। पीएमश्री योजना के तहत हर विकासखण्ड से 2 स्कूलों का चयन किया गया है।