शहर से लगे पंचायत क्षेत्रों में बस गईं 20 कॉलोनियां, न टीएंडसीपी से एनओसी,प्रशासन सिर्फ नोटिस देने तक सीमित
ग्वालियरPublished: Jan 31, 2023 11:50:17 pm
-अधिकारी देखकर भी कर रहे अनदेखा


शहर से लगे पंचायत क्षेत्रों में बस गईं 20 कॉलोनियां, न टीएंडसीपी से एनओसी,प्रशासन सिर्फ नोटिस देने तक सीमित
श्योपुर। श्योपुर नगर पालिका की सीमा से लगीं बगबाज, सोंई कलां, ढेंगदा, बड़ौदा, सलापुरा, नागदा, नगदी सहित आसपास की पंचायतों में लगातार अवैध कॉलोनियों की बसाहट हो रही है। बसाहट कर रहे लोगों पर कॉलोनाइजर का लाइसेंस भी नहीं है। बीते कुछ महीनों में एसडीएम स्तर से 20 से ज्यादा बसाहटों को लेकर नोटिस जारी हुए हैं। अब इनकी फाइलों को एसडीएम कार्यालय में ही दबाने की कोशिश की जा रही है। यहां तक अवैध बसाहट करने वाले जिन लोगों को नोटिस जारी किए गए थे, उनके बारे में भी जानकारी छुपाई जा रही है ताकि पब्लिक भ्रमित बनी रहे।
गौरतलब है कि वर्ष 2019 में शहर की सीमा का विस्तार करने के लिए नगर पालिका ने प्रस्ताव भेजा था। यह प्रस्ताव नगरीय प्रशासन के पास लंबित रहा। अब फिर से प्रस्ताव बनाने की चर्चा की जा रही है। शहर की सीमा विस्तार की खबर फैलने के बाद से अवैध बसाहट करने वाले सक्रिय हो गए और अभी तक असपास की पंचायतों में 40 से ज्यादा अवैध कॉलोनियों बसा दी हैं।