लगातार पांचवे दिन संक्रमित से ज्यादा ठीक
कोरोना मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं उसी के साथ हर दिन ठीक होने वाले मरीज भी आ रहे हैं। लगातार पांचवे दिन ठीक होने वाले लोग ज्यादा है। मंगलवार को 506 पॉजिटिव आए। वहीं ठीक होकर डिस्चार्ज होने वाले 631 लोग हैं। इसके साथ ही अब एक्टिव केस 3622 हो गए हैं।
प्रभारी मंत्री सिलावट बोले-टेस्टिंग दोगुनी करें
कोरोना की तीसरी लहर को बड़ी चुनौती के रूप में लें, टेस्टिंग बढ़ाएं और से 18 वर्ष तक के शतप्रतिशत बच्चों का कोरोना टीकाकरण भी सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कोरोना की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना जांच की संख्या दोगुनी करें। इस दौरान आयुष चिकित्सकों के प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की।
यह भी देखा
-कलेक्टर ने बताया कि 55 मरीज ही भर्ती है। संक्रमण रोकने 172 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
-गोले का मंदिर स्थित मार्क हॉस्पिटल वाली जमीन पर बड़ा निजी अस्पताल स्थापित कराने गंभीरता से प्रयास होंगे।
-प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने स्मार्ट सिटी के कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर से वीडियो कॉलिंग कर अरुण कुमार सक्सेना, अनहद सहित मरीजों से चर्चा कर हालचाल जाना।
एमपी में मिल चुका है नया वैरिएंट
बुधवार की फ्लाइट से इंदौर से दुबई जा रहे 10 यात्री पॉजिटिव आए हैं। सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। इंदौर के बाद अब शिवपुरी में भी ओमिक्रॉन के नए स्ट्रेन BA.2 की एंट्री हो चुकी है। शिवपुरी के 10 मरीजों के सैम्पल दिल्ली भेजे गए थे। 20 दिन बाद आई रिपोर्ट में 9 लोगों में ओमिक्रॉन मिला। इनमें भी नए वैरिएंट BA.2 के पांच केस निकले हैं। इंदौर के 21 मरीजों में भी BA.2 में मिला था। यह स्ट्रेन सबसे ज्यादा तेजी से फैलता है।