25 फीसदी आरक्षण एमएसएमइ वेंडर के लिए, सरकार के साथ बिजनेस करने जैम से जुड़े
ग्वालियरPublished: Mar 18, 2023 11:04:55 pm
- सूक्ष्म लघु और मध्यम विकास कार्यालय इंदौर का दो दिवसीय वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम


25 फीसदी आरक्षण एमएसएमइ वेंडर के लिए, सरकार के साथ बिजनेस करने जैम से जुड़े
ग्वालियर. सूक्ष्म लघु और मध्यम विकास कार्यालय इंदौर की ओर से सिटी सेंटर स्थित निजी होटल में दो दिवसीय विक्रेता विकास कार्यक्रम (वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम) का उद्घाटन आरबीआइ के महाप्रबंधक हेमंत कुमार सोनी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यदि आप सरकार के साथ बिजनेस करना चाहते हैं तो इसके लिए इ-मार्केट प्लेस (जैम) से जुडऩा होगा। एमएसएमइ वेंडर के लिए 25 फीसदी आरक्षण रखा गया है। इसमें 18 फीसदी सामान्य उद्यमी, 4 फीसदी एससीएसटी और 3 फीसदी महिला उद्यमियों से खरीदना रखा गया है। इसके लिए खरीदने-बेचने वालों का जैम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होगा। सोनी ने आगे कहा कि अगली टाउन हॉल मीट ग्वालियर में ही कराई जाएगी। कार्यक्रम समन्वयक अनुज्ञा हंडू ने कहा कि कार्यक्रम का उद्धेश्य सूक्ष्म, लघु उद्योगों एवं सार्वजनिक क्षेत्र के बड़े उद्योगों को साझा मंच प्रदान करना है। यहां बड़े उद्योग और उनको लगने वाली सेवा और उत्पादों की जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम में बताया गया कि जैम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन का पेन कार्ड, उद्योग आधार या एमसीए 21 पंजीकरण, जीएसटी पंजीयन, बैंक खाता सहित केवाइसी दस्तावेज लगेंगे। कार्यक्रम में लघु उद्योगों के करीब 100 से अधिक उद्यमी मौजूद थे।