script3 years old unclaimed child found in Ratlam-Gwalior Express | ट्रेन की बर्थ पर बेटे को छोड़ गई मां, चिट्ठी पढ़कर रो पड़ेंगे आप | Patrika News

ट्रेन की बर्थ पर बेटे को छोड़ गई मां, चिट्ठी पढ़कर रो पड़ेंगे आप

locationग्वालियरPublished: Oct 12, 2022 02:37:29 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

इस बच्चे के साथ महिला ने एक चिट्ठी भी छोड़ी है। इस चिट्ठी में महिला ने करुणा भरे शब्दों में गुहार लगाई है।

child.jpg

भोपाल। गरीबी किसी की लाचारी कैसे बन सकती है, इसका उदाहरण बनी एक ऐसी मां जिसने अपने दूधमुंहे बच्चे को ट्रेन में सिर्फ इसलिए लावारिस छोड़ दिया कि वह उसका लालन-पालन नहीं कर सकती थी। पति की मौत के बाद चार बच्चों की इस मां ने अपनी चौथी संतान को रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस के डी-6 कोच में लावारिस छोड़ दिया। इस बच्चे के साथ महिला ने एक चिट्ठी भी छोड़ी है। इस चिट्ठी में महिला ने करुणा भरे शब्दों में गुहार लगाई है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.