ग्वालियरPublished: Oct 12, 2022 02:37:29 pm
shailendra tiwari
इस बच्चे के साथ महिला ने एक चिट्ठी भी छोड़ी है। इस चिट्ठी में महिला ने करुणा भरे शब्दों में गुहार लगाई है।
भोपाल। गरीबी किसी की लाचारी कैसे बन सकती है, इसका उदाहरण बनी एक ऐसी मां जिसने अपने दूधमुंहे बच्चे को ट्रेन में सिर्फ इसलिए लावारिस छोड़ दिया कि वह उसका लालन-पालन नहीं कर सकती थी। पति की मौत के बाद चार बच्चों की इस मां ने अपनी चौथी संतान को रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस के डी-6 कोच में लावारिस छोड़ दिया। इस बच्चे के साथ महिला ने एक चिट्ठी भी छोड़ी है। इस चिट्ठी में महिला ने करुणा भरे शब्दों में गुहार लगाई है।