scriptशहर में 38 तलघर बंद कराए, 7 में पार्किंग शुरू, निगम ने दी हाईकोर्ट में जानकारी | 38 closed the basement in the city, starting parking at 7, the corpora | Patrika News

शहर में 38 तलघर बंद कराए, 7 में पार्किंग शुरू, निगम ने दी हाईकोर्ट में जानकारी

locationग्वालियरPublished: Mar 16, 2019 07:39:05 pm

Submitted by:

Rahul rai

उच्च न्यायालय ने निगम की इस रिपोर्ट पर याचिकाकर्ता को अगली सुनवाई पर इसका सत्यापन कर अपनी रिपोर्ट पेश करने को कहा है

 basement

शहर में 38 तलघर बंद कराए, 7 में पार्किंग शुरू, निगम ने दी हाईकोर्ट में जानकारी

ग्वालियर। नगर निगम ने कहा है कि शहर में उन 38 तलघरों को बंद करा दिया गया है, जिसमें पार्किंग नहीं हो सकती थी, जबकि सात तलघरों में पार्किंग प्रारंभ करा दी गई है। उच्च न्यायालय ने निगम की इस रिपोर्ट पर याचिकाकर्ता को अगली सुनवाई पर इसका सत्यापन कर अपनी रिपोर्ट पेश करने को कहा है। न्यायमूर्ति संजय यादव एवं न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल की युगलपीठ के समक्ष निगम के अधिवक्ता दीपक खोत ने न्यायालय के आदेश के पालन में रिपोर्ट पेश की, जिसमें सभी 38 तलघरों के फोटोग्राफ पेश किए गए जिन्हें निगम ने बंद करा दिया है। इसके अलावा सात तलघरों के फोटो भी पेश किए, जिसमें पार्किंग प्रारंभ करा दी गई है।
कोर्ट ने इस रिपोर्ट को देखने के बाद याचिकाकर्ता मदन सिंह कुशवाह से कहा कि वे इस रिपोर्ट का सत्यापन करते हुए अगली सुनवाई पर अपनी रिपोर्ट पेश करें। मदन सिंह कुशवाह द्वारा तलघरों के व्यावसायिक उपयोग के कारण सडक़ों पर वाहनों की पार्किंग से बिगड़ रही शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर यह याचिका प्रस्तुत की गई है, जिसमें कोर्ट के निर्देश पर नगर निगम द्वारा दो सौ से अधिक तलघरों में चल रही व्यावसायिक गतिविधियों को बंद कराते हुए पार्किंग शुरू कराई गई है, लेकिन अभी भी शहर में कई ऐसे तलघर हैं, जहां निगम अधिकारी नोटिस देने के बाद उन्हें भूल गए। इस कारण जो वाहन तलघर में पार्क होने चाहिए वे सडक़ पर जगह घेर रहे हैं।
यहां बंद कराए तलघर
आंग्रे कॉलोनी में सुनीता के निवास स्थित तलघर को बंद कराया गया, इसी तरह सुनील जैन के दर्जी ओली स्थित तलघर, छत्री बाजार फ्रूट मंडी वासवानी, अब्दुल सत्तार फ्रूट मंडी, वेदपाल खुराना फ्रूट मंडी, रामस्वरूप जूता मार्केट के अवैध तलघर को भी बंद कराया गया। रूपा रोहिरा जूता मार्केट दही मंडी, शशिधर गगरानी जालिम सिंह की गोठ, रमेश राठौर नईसडक़, आसिफ खां नई सडक़, रिषीकेष शर्मा अल्कापुरी तिराहा, बोहरे पैलेस सचिन तेंदुलकर मार्ग, आरके खेतान जिंसी नाला रोड, ओमप्रकाश साहू राजपायगा रोड, राकेश चंद्र राजपायगा रोड, जयदेव गुर्री वाले का बाड़ा, मुकेश शर्मा गोला का मंदिर, सुनील पाठक गोला का मंदिर, गोविंद सिंह तोमर मयूर मार्केट, सतीश शर्मा गोला का मंदिर के अवैध तलघर दीवार खड़ी कर बंद करवा दिए गए।
इनके द्वारा किया जा रहा है पार्किंग का उपयोग
हरिशंकरपुरम में किरण गुप्ता, छप्पर वाला पुल पर गोपाल विलास कॉम्पलेक्स, गोला का मंदिर में मनु पाठक के भवन में, पेट्रोल पंप हजीरा पर अशोक चौहान के निवास पर पार्किंग का उपयोग किया जा रहा है। सागरताल चौराहे पर रवि यादव के भवन में, आनंद नगर में अनिता भुजंग के भवन में, मोतीझील पर किशन देवी के निवास पर पार्किंग प्रारंभ कराई गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो