script4 villages facing drinking water crisis even after spending lakhs of rupees on tap water scheme | नलजल योजना पर लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी पेयजल संकट झेल रहे 4 गांव | Patrika News

नलजल योजना पर लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी पेयजल संकट झेल रहे 4 गांव

locationग्वालियरPublished: May 25, 2023 06:17:31 pm

Submitted by:

Rahul Thakur

फुसावली, गुंधारा, राई एवं इकहरा में नलजल योजना पर लाखों खर्च के बाद भी करना पड़ रहा पेयजल परिवहन

नलजल योजना पर लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी पेयजल संकट झेल रहे 4 गांव
नलजल योजना पर लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी पेयजल संकट झेल रहे 4 गांव

ग्वालियर. पानी की समस्या को दूर करने के लिए शासन स्तर पर ग्वालियर जिले की ग्राम पंचायतों में करोड़ों रुपए लागत से नलजल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाई गई है। ताकि ग्रामीणों को उनके घरों तक नलों के माध्यम से पेयजल पहुंचाया जा सके। अभी तक जिले के 25 से 30 फीसदी गांव ऐसे हैं जहां लोगों के घरों तक पेयजल नहीं पहुंच पा रहा है। नलजल योजना के लाभ से वंचित गांवों में फुसावली, गुंधारा, राई एवं इकहरा ज्वलंत समस्या का उदाहरण भर हैं। करीब 1800 की आबादी वाले फुसावली में नलजल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है लेकिन चालू नहीं हो पाईं।
लिहाजा लोगों को ट्यूबवैल व हैंडपंपों से पानी भरना पड़ रहा है। गांव की 20 फीसदी आबादी को पानी के परिवहन में समय गंवाना पड़ रहा है। काम धंधा प्रभावित न हो इसलिए पेयजल परिवहन के लिए घर की महिलाओं के अलावा बच्चे तक सिर पर पानी ढोते देखे जा रहे हैं।
नेताओं के अलावा प्रशासनिक अफसरों से भी गुहार कर चुके हैं ग्रामवासी, नहीं निकला हल
करीब 2200 आबादी वाले इकहरा, 1700 जनसंख्या वाले राई एवं लगभग 2300 आबादी के गुंधारा गांव में भी नलजल योजना के तहत पेयजल नहीं मिल पा रहा है। उपरोक्त गांवों में लगे करीब 24 हैंडपंपों में से 13 हैंडपंप खराब हालत में हैं। शेष 11 हैंडपंप व गांवों से बाहर खेतों पर लगे सात निजी ट्यूबवैलों से पानी का परिहवन किया जा रहा है। राई निवासी जनक सिंह, इकहरा निवासी रामभजन सिंह एवं गुंधारा के पवन कुमार ने बताया कि समस्या का निराकरण कराए जाने के लिए न सिर्फ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को बल्कि प्रशासनिक अफसरों को भी गुहार लगाई है। फिर भी हालात जस के तस बने हुए हैं।
समस्या शीघ्र निराकृत होगी, संबंधितों को निर्देश दिए हैं
पेयजल संकट की समस्या जिन गांवों में है उन्हें चिह्नित कर नलजल योजना का कार्य तेजी से पूरा कराए जाने के निर्देश संबंधित जनपद पंचायत सीईओ को दिए गए हैं। समस्या जल्दी निराकृत हो जाएगी।
विवेक कुमार, सीईओ जिला पंचायत ग्वालियर

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.