script40 करोड़ रुपए में बनेंगी टंकियां, 40 गांवों की बुझाएंगी प्यास | 40 crores to be made in tanks, 40 villages will be thirsty | Patrika News

40 करोड़ रुपए में बनेंगी टंकियां, 40 गांवों की बुझाएंगी प्यास

locationग्वालियरPublished: Jul 17, 2018 07:45:27 pm

नगर निगम द्वारा शहर में शामिल हुए 75 गावों के लिए 2035 तक के जल संकट के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है। इसमें 40 गांव का चयन पानी की टंकियां

water

40 करोड़ रुपए में बनेंगी टंकियां, 40 गांवों की बुझाएंगी प्यास

ग्वालियर. नगर निगम द्वारा शहर में शामिल हुए 75 गावों के लिए 2035 तक के जल संकट के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है। इसमें 40 गांव का चयन पानी की टंकियां और पानी का नेटवर्क तैयार करने के लिए हो चुका है। जिसमें 16 गांव एसे हैं जहां तिघरा की पाइप लाइन नहीं हैं न ही यहां पर सीवर का नेटवर्क है। एसे कम आबादी वाले गांव में पानी की टंकी बनाकर बोरिंग से पानी भरकर सप्लाई की जाएगी। शेष 24 गांव को तिघरा और चंबल से आने वाली पाइप से कनेक्ट कर की योजना है। इन क्षेत्रों में भी तय प्रेशर अनुसार टंकियों का निर्माण होगा । जिसमें करीब 40 करोड़ से अधिक का व्यय होगा। हालांकि अफसर सभी गांवों के लिए करीब 60 करोड़ से अधिक का प्लान बनाने की बात कह रहे हैं। वहीं चंबल की डीपीआर के लिए लोन मिलने की अनुमति की बात आयुक्त ने कही है।
लगेगा समय
ग्रामीण के वार्डों में जल संकट न हो इसके लिए भविष्य की कार्य येाजना मुख्यमंत्री शहरी पेयजन योजना के तहत तैयार की गई है। इसके लिए हम पैसों का प्रबंध कर रहे हैं।
विनोद शर्मा, आयुक्त नगर निगम
गांव जहां पानी टयूबवेल से प्रदान किया जाना है
(70 लीटर प्रति व्यक्ति, प्रतिदिन की जरूरत के हिसाब से)
गांव राशि
वार्ड 61
गणेशपुरा 73.26 लख

वार्ड 62
बेहटा 66.94 लाख
शुरू 57.95 लाख


वार्ड 63
मऊ 82.15 लाख
रायरू 75.32 लाख
बरोनाबाद 1.05 लाख
जमाहर 92.48 लाख
रुद्रपुरा 1.19 करोड़
वार्ड 64
थर 67.89 लाख
टेहलरी 63.95 लाख


वार्ड 66
नागौर 57.26 लाख
पिपरोली 50.68 लाख
सालूपुरा 51.12 लाख
नौगांव 1.40 करोड़
छोड़ 60.88 लाख
पुरासानी,
टेलेथा जागीर 1.39 करोड़

गांव जहां पानी तिघरा-चंबल से प्रदान करना है
(135लीटर प्रति व्यक्ति, प्रतिदिन की जरूरत के हिसाब से)
गांव राशि खर्च
वार्ड 61
खुरैरी 1.13 करोड़
मोहनपुर 1.04 करोड़
बड़ागांव 61.63 लाख
सिरौली 2.91 करोड़
रमौआ 55.62 लाख
जारगा 73.81 लाख
नैनागिरी 73.34 लाख
खेरियामोदी 66.01 लाख

वार्ड 62
गिरगांव 99.18 लाख
चंदुपुरा 43.45 लाख
भदरौली 1.13 करोड़
खेरिया पदमपुर 1.01 करोड़


वार्ड 63
जलालपुर 81.31 लाख
मालनपुर 85.18 लाख


वार्ड 64
खैरियाभान,

पुरानी छावनी 2.41 करोड़

वार्ड 65
अजयपुर 3.28 करोड़
गिरवाई 4.10 करोड़
वीरपुर 1.62 करोड़
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो