scriptदुनिया देखने से पहले ही कोख में हर दिन मार दी जाती हैं कई बेटियां,ये है चौंकाने वाले आकड़े | 43 girl killed in every day fetal gender test | Patrika News
ग्वालियर

दुनिया देखने से पहले ही कोख में हर दिन मार दी जाती हैं कई बेटियां,ये है चौंकाने वाले आकड़े

भ्रूण परीक्षण के बाद गर्भपात बन रहा वजह, एक साल में जिले में भू्रण में ही खत्म कर दी जाती हैं 15787 बेटियां

ग्वालियरJun 12, 2018 / 02:30 pm

monu sahu

43 girl killed

दुनिया देखने से पहले ही कोख में हर दिन मार दी जाती हैं कई बेटियां,ये है चौंकाने वाले आकड़े

ग्वालियर। पैसों के लालच में बेटियों को कोख में कत्ल करने का धंधा जारी है। जिले में इस घिनौने काम को एक लंबे अर्से से अंजाम दिया जा रहा है। वर्ष 2009 में इस घिनौने काम का खुलासा हुआ,लेकिन आज भी यह बदस्तूर जारी है। ऐसे में हर दिन औसतन 43 बेटियां कोख में ही कत्ल की शिकार हो जाती हैं। इसकी वजह भू्रण चयन आधारित गर्भपात बन रहा है। एक साल में जन्म लेने से पहले ही भू्रण से 15 हजार 787 बेटियां गायब हो जाती हैं।
क्या कहते हैं आंकड़े
बायोलॉजिकल फैक्ट के तहत सामान्य परिस्थितियों में 1000 लड़कों पर 955 लड़कियां पैदा होती हैं। इस आधार पर अगर स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के आंकड़ों पर नजर डालें तो 5 लाख 75 हजार 839 लड़कोंं पर 5 लाख 49 हजार 926 लड़कियां पैदा होना चाहिए। लेकिन पैदा हुईं सिर्फ 5 लाख 34 हजार 139 बेटियां। एेसे में एक वर्ष में 15 हजार 787 बेटियां चयन आधारित गर्भपात की शिकार हो गईं। ये चौंकानेऔर उससे भी ज्यादा परेशान करने वाले आंकड़े हैं। सरकार की तमाम कोशिश कोख में कत्ल के मामलों को नहीं रोक पाईं।
गिरोह अब भी सक्रिय
बीते दिनों भू्रण जांच के मामले में दो दलाल गिरफ्तार किए गए। इससे जाहिर हैं कि जिले में गिरोह अब भी सक्रिय हैं। जिले में पीसीपीएनडीटी एक्ट का प्रभावी क्रियान्वयन न होना भू्रण जांच के मामलों को बढ़ावा दे रहा है। शहर में सक्रिय रहकर भ्रूण जांच गिरोह अपने काम को अंजाम दे रहा है और स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी तक नहीं है।
ये हैं आकड़े
बायोलॉजिकल फैक्ट साल में लड़कियां जन्म लेना चाहिए थीं 5,49,926
मेडिकल फैक्ट 1000 लड़कों पर पैदा होती हैं 955 लड़कियां
एक साल में चयन आधारित गर्भपात का शिकार
होती हैं 15787

“पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत प्रभारी क्रियांवयन से ऐसे कृत्य रोके जा सकते हैं तभी जिले में बच्चियों की संख्या में वृद्धि होगी।चयन आधारित गर्भपात पर अंकुश लगना चाहिए।”
केके दीक्षित, अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति
“भ्रूण परीक्षण मामले को लेकर हम गंभीर हैं। ऐसे कृत्य वालों के खिलाफ हाल ही में राजस्थान की टीम के साथ मिलकर ऑपरेशन किया था। दो दलाल गिरफ्तार किए गए हैं। आगे की जांच चल रही है।”
डॉ. मृदुल सक्सेना, सीएमएचओ
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो