इस सीजन में विवाह के यह हैं शुभ मुहूर्त
अप्रेल : 15, 16, 17, 19, 20, 21, 22, 23, 27
मई : 2, 3, 4, 9, 10, 11, 12, 18, 20, 25, 26, 31
जून : 1, 5, 6, 8, 10, 11, 13, 14, 15, 16, 20, 21, 22
जुलाई : 3, 7, 8 और 9
अप्रेल : 15, 16, 17, 19, 20, 21, 22, 23, 27
मई : 2, 3, 4, 9, 10, 11, 12, 18, 20, 25, 26, 31
जून : 1, 5, 6, 8, 10, 11, 13, 14, 15, 16, 20, 21, 22
जुलाई : 3, 7, 8 और 9
अक्षय तृतीया : 3 मई और भड़लिया नवमी : 8 जुलाई को रहें अबूझ मुहूर्त कैटरर्स : कैटरर्स क्रॉकरी हलवाई व्यवसायी संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता बताते हैं कि फुल मेन्यू की डिमांड है। लोग हाइजीन फूड की मांग कर रहे हैं। मेहमानों की संख्या भी 2000 तक पहुंच गई है। इससे बिजनेस 30 से 50 प्रतिशत तक बढ़ेगा। महंगाई के चलते खाने की एक प्लेट 30 फीसदी तक महंगी हो गई है। लोग 700 रुपए, 900 रुपए और 1000 रुपए, 1200 रुपए तक की प्लेट पसंद कर रहे हैं।
कपड़ा : शादी-विवाह में कपड़े की बिक्री खासी बढ़ जाती है। यही कारण है कि कपड़ा महंगा होने के बावजूद भी जमकर बिक्री होगी। गांधी मार्केट ऐसोसिएशन के अध्यक्ष गिरधारीलाल चावला ने कहा कि शादी के इस मौसम में कपड़ा मार्केट में कम से कम 50 करोड़ के कारोबार की उम्मीद है।
सराफा : सराफा कारोबारी गौरव गोयल बताते हैं कि सहालग के चलते ज्वैलरी की बिक्री 20 फीसदी तक बढ़ गई है। इस सप्ताह बाजार में और तेजी देखने को मिल सकती है, क्योंकि अभी सोने के भाव ज्यादा हैं। लोग भाव में कमी आने का इंतजार कर रहे थे। ऑर्डर वाले लोग अपनी ज्वैलरी लेने आने लगे हैं।
ब्यूटी-कॉस्मेटिक : ब्यूटी पार्लर संचालिका अंजलि माहेश्वरी बताती हैं कि ब्यूटी और कॉस्मेटिक की बिक्री 20 फीसदी बढ़ गई है। इसमें नए प्रोडक्ट की डिमांड ज्यादा है। शादियों के लिए मेकअप की डिमांड 15 प्रतिशत तक बढ़ी है। इसके लिए लोग एडवांस बुकिंग करा रहे हैं।
इलेक्टॉनिक : शादियों के चलते इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की बिक्री 25 से 30 प्रतिशत बढ़ गई है। सबसे ज्यादा एसी, रेफ्रिजरेटर, एलइडी और कूलर की डिमांड है। ऑटोमोबाइल : शादी में उपहार में देने के लिए 10 लाख तक की रेंज की कारों की बिक्री तेज हो गई है। हालांकि स्टॉक नहीं होने के कारण बुकिंग कराने पर गाड़ी के लिए 1 से 6 महीने तक का इंतजार करना पड़ रहा है।
पहले से की हुई है बुकिंग
कोरोना संक्रमण काल ने वेडिंग इंडस्ट्री की हालत खराब कर दी थी। इस सहालग सीजन के लिए लोगों ने पहले से बुकिंग की हुई है। शहर में करीब 400 मैरिज गार्डन, होटल व धर्मशालाएं रजिस्टर्ड हैं। सहालग का ये सीजन काफी अच्छा रहने की उम्मीद है।
- रामकुमार सिकरवार, सचिव, वृहत्तर मैरिज गार्डन ऐसोसिएशन
कोरोना संक्रमण काल ने वेडिंग इंडस्ट्री की हालत खराब कर दी थी। इस सहालग सीजन के लिए लोगों ने पहले से बुकिंग की हुई है। शहर में करीब 400 मैरिज गार्डन, होटल व धर्मशालाएं रजिस्टर्ड हैं। सहालग का ये सीजन काफी अच्छा रहने की उम्मीद है।
- रामकुमार सिकरवार, सचिव, वृहत्तर मैरिज गार्डन ऐसोसिएशन