scriptढाबे से ४50 लीटर डीजल एवं 40 लीटर पेट्रोल जब्त | 450 liters of diesel and 40 liters of petrol seized from Dhaba | Patrika News

ढाबे से ४50 लीटर डीजल एवं 40 लीटर पेट्रोल जब्त

locationग्वालियरPublished: Oct 05, 2022 01:18:18 am

Submitted by:

rishi jaiswal

कन्हैयालाल जायसवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर पंचनामा बनाया

ढाबे से ४50 लीटर डीजल एवं 40 लीटर पेट्रोल जब्त

ढाबे से ४50 लीटर डीजल एवं 40 लीटर पेट्रोल जब्त

धानी / धारफाटा. कनिष्ठ अधिकारियों ने महालक्ष्मी ढाबे से अवैध बायोडीजल जब्त किया है। दरअसल क्षेत्र के कई ढाबों में अवैध गतिविधियां चल रही है। जिन पुलिस और आबकारी अमला कार्रवाई नहीं कर रहा है।
मंगलवार को धार कलेक्टर डॉ पंकज जैन के निर्देशन में नायब तहसीलदार केशिया सोलंकी एवं कनिष्ठ अधिकारी राहुल मंडलोई धारफाटे पर स्थित महाकाली ढाबे पर कार्रवाई करते हुए ढाबे के तल घर में तकरीबन 450 लीटर डीजल एवं 40 लीटर पेट्रोल छिपाकर कर अवैध रूप से व्यापार कर रहे है। अधिकारियों को अवैध बॉयोडीजल की किसी मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और माल जब्त किया। कन्हैयालाल जायसवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर पंचनामा बनाया। पूर्व में भी अमले ने कार्रवाई की थी। सूचना मिली थी कि धारफाटे के पास सूने मकान में अवैध बॉयोडीजल के कई ड्रम रखे है। कार्रवाई के दौरान जब कनिष्ठ अधिकारी एवं पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां अवैध बॉयोडीजल के करीब 15 ड्रम मिले। तहसीलदार संजय शर्मा एवं कनिष्ठ अधिकारी राहुल मंडलोई ने कार्रवाई की।
कई ढाबों में जारी है अवैध गतिविधियां
हाइवे पर कई ढाबों पर अवैध गतिविधियां जारी है। पारिवारिक होटल, ढाबों को छोडक़र दूसरे ढाबों पर सुबह से देर रात तक शराब परोसी जा रही है। देह व्यापार भी चलाया जा रहा है। पुलिस ने पिछले दिनों एक ढाबे से देह व्यापार में लिप्त युवतियों और महिलाओं को गिरफ्तार भी किया था।
मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोगों की मौत, तीन घायल
कुक्षी. मंगलवार शाम पौने छह बजे के लगभग समीप ग्राम कापसी फाटा रोड पर दो मोटरसाइकिल सवारों की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वाहन की आमने-सामने हुई टक्कर में दो लोगो की मौत हो गई। कापसी फाटा में मंगलवार देर शाम दो बाइकों की भिड़ंत मेंं तालनपुर के लोकेश एवं बडग्यार के राकेश पिता लुला की मौके पर मौत हो गई । बाइक सवार दुर्गा पति लोकेश निवासी तालनपुर, मीना पति राकेश निवासी बडग्यार , दिनेश पिता सीताराम निवासी बडग्यार घायल हो गए। घटना के बाद 108 के चालक अमजद खान ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को अस्पताल कुक्षी भिजवाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बड़वानी रैफर किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो