scriptअगस्त के 31 दिन में हुए 4937 दस्तावेज पंजीकृत, सितम्बर के 15 दिन में आंकड़ा सिमटकर रह गया 1200, अब सोमवार से आएगा बूम | 4937 documents registered in 31 days of August | Patrika News

अगस्त के 31 दिन में हुए 4937 दस्तावेज पंजीकृत, सितम्बर के 15 दिन में आंकड़ा सिमटकर रह गया 1200, अब सोमवार से आएगा बूम

locationग्वालियरPublished: Sep 25, 2022 01:12:07 am

Submitted by:

Dharmendra Trivedi

-पंजीयन कार्यालय में हो रही अतिरिक्त तैयारी

अगस्त के 31 दिन में हुए 4937 दस्तावेज पंजीकृत, सितम्बर के 15 दिन में आंकड़ा सिमटकर रह गया 1200, अब सोमवार से आएगा बूम

अगस्त के 31 दिन में हुए 4937 दस्तावेज पंजीकृत, सितम्बर के 15 दिन में आंकड़ा सिमटकर रह गया 1200, अब सोमवार से आएगा बूम

ग्वालियर। स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन त्यौहार के महीने अगस्त में निवेशकों के रुझान की वजह से जिले में 4900 दस्तावेज पंजीकृत हुए थे। सितंबर के पहले पंद्रह दिन में कनागत होने की वजह से पंजीयन का आंकड़ा सिर्फ 1200 तक सिमटकर रह गया है। अधिकारियों के अनुसार पित्र पक्ष होने की वजह से निवेशक और सामान्य खरीदार दोनों ही वर्ग ने दस्तावेज पंजीयन से दूरी बना ली थी, लेकिन अब सोमवार से मंगलवार तक लगभग सभी स्लॉट एडवांस बुक हैं। इसके बाद के स्लॉट में भी दीवाली तक वेटिंग और बढ़ जाएगी। जमीनों की खरीद-फरोख्त में बूम आने की संभावना को ध्यान में रखकर अब पंजीयन विभाग के अधिकारी भी अतिरिक्त तैयारी कर रहे हैं ताकि रजिस्ट्री होने में समस्याओं का सामना न करना पड़े। उल्लेखनीय है कि 1 अप्रेल 2022 से 31 अगस्त तक 26144 दस्तावेजों का पंजीयन हुआ है जो बीते वर्ष की तुलना में 4847 अधिक है। जिले को वर्तमान वित्त वर्ष के लिए 686 करोड़ रुपए राजस्व उगाहने का लक्ष्य दिया गया है और बीते महीने तक सरकारी खजाने में पंजीयन और मुद्रांक शुल्क के रूप में 2 अरब 8 करोड़ 80 लाख 82 हजार 924 रुपए पहुंच चुके हैं।
यह है अगस्त की कमाई
-अगस्त में 4937 दस्तावेज पंजीकृत हुए हैं और पंजीयन से सरकारी खजाने में 40 करोड़ 47 लाख 91 हजार 494 रुपए पहुंचे। जबकि अगस्त 2021 में 5301 दस्तावेजों का पंजीयन हुआ था।
अब अगले दो महीने बढ़ेगा कारोबार
पित्र पक्ष में शुभ कामों को वर्जित मानकर लोग जमीन और घरों की खरीफ-फरोख्त से परहेज करते हैं। दस्तावेज पंजीयन मामलों के एक्सपर्ट एडवोकेट मनीष मंगल और राघवेन्द्र शर्मा के अनुसार निवेशक और घर या जमीन खरीदने के इच्छुक लोग हर वर्ष शारदेय नवरात्र से लेकर दीवाली तक सबसे ज्यादा पैसा प्रॉपर्टी बिजनैस में निवेश करते हैं। इसके बाद दिसंबर तक प्रॉपर्टी बिजनैस की रफ्तार बेहतर रहती है। इसी रुझान के हिसाब से प्रॉपर्टी एक्सपर्ट का अनुमान है कि आने वाले दो महीनों में लक्ष्य का 70 फीसदी राजस्व सरकारी खजाने में पहुंचेगा।
अगस्त में इतने दस्तावेज हुए पंजीकृत
ग्वालियर-1
-ग्वालियर वृत-1 में 1615, डबरा में 724 और भितरवार में 260 दस्तावेज पंजीकृत हुए हैं।
ग्वालियर-2
-ग्वालियर वृत-2 (मुरार क्षेत्र) में 2338 दस्तावेज पंजीकृत हुए हैं।
वर्सन
-पित्र पक्ष में सामान्य दिनों की अपेक्षा कम दस्तावेज पंजीकृत हुए हैं, लेकिन अब नवरात्र के पहले दिन से ही पंजीयन में तेजी आएगी। लोगों ने एडवांस स्लॉट बुक कराना शुरू कर दिए हैं। निवेशकों का भी रुझान अब दीवाली तक बेहतर रहेगा।
डॉ डीके गौतम, जिला पंजीयक

ट्रेंडिंग वीडियो