scriptमुद्रा लोन शिविर में दूसरे दिन हुए 51 पंजीयन | 51 registrations took place on the second day at Mudra Loan Camp | Patrika News

मुद्रा लोन शिविर में दूसरे दिन हुए 51 पंजीयन

locationग्वालियरPublished: Feb 15, 2020 10:59:46 pm

Submitted by:

Narendra Kuiya

– कैट ने माधव मंगलम पैलेस में लगाया दो दिवसीय मुद्रा लोन शिविर

मुद्रा लोन शिविर में दूसरे दिन हुए 51 पंजीयन

मुद्रा लोन शिविर में दूसरे दिन हुए 51 पंजीयन

ग्वालियर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की ओर से ब्यूटी पार्लर संचालकों को बिना गारंटी का दस लाख रूपए तक का मुद्रा लोन उपलब्ध कराने के लिए पुराना तारघर, जयेन्द्रगंज स्थित माधव मंगलम पैलेस में मुद्रा लोन शिविर शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। शनिवार को शिविर में मुद्रा लोन के लिये करीब 51 महिलाओं एवं अन्य व्यापारियों के पंजीयन किये गये। महिलाओं एवं कैट सदस्यों ने शिविर में पहुंचकर ब्यूटी पार्लर स्थापना एवं अन्य व्यवसायों के लिए मुद्रा लोन प्राप्त करने के संबंध में जानकारी प्राप्त की। आज जिन आवेदकों को फॉर्म वितरित किये गये है, आवश्यक दस्तावेजों के साथ इन सभी से फॉर्म 18 फरवरी को दोपहर 2 से 3 बजे तक शिविर स्थल माधव मंगलग पैलेस, पुराना तारघर, जयेन्द्रगंज पर ही जमा कराए जाएंगे। शिविर में कैट की मप्र इकाई के अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, स्टेट बैंक के सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक अजय सिंघल, वित्तीय सलाहकार आरके चोपड़ा, सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी आरबी शर्मा, वीरेन्द्र जैन, साधना शांडिल्य, मनोज चौरसिया आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो