550 प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों ने ली एकता, अखंडता, संप्रभुता बनाए रखने की शपथ
सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में शनिवार को उपनिरीक्षक सीधी भर्ती बैच-64 व उपनिरीक्षक विभागीय बैच-12 की दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया।

ग्वालियर. सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में शनिवार को उपनिरीक्षक सीधी भर्ती बैच-64 व उपनिरीक्षक विभागीय बैच-12 की दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया। दीक्षांत परेड के मुख्य अतिथि अकादमी के महानिदेशक आईपीएस रजनीकांत मिश्रा थे।
मुख्य अतिथि ने सबसे पहले अजेय प्रभारी शरीद स्मारक पर जाकर अमर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद परेड ग्राउंड पहुंचकर परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। परेड में कुल 550 प्रशिक्षु उपनिरीक्षक की 10 प्लाटूनों ने मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए शानदार परेड का प्रदर्शन किया। परेड के कमांडर प्रशिक्षु उपनिरीक्षक संजय थे। सभी प्रशिक्षु अधिकारियों ने मुख्य अतिथि के समक्ष एकता,अखंडता एवं संप्रभुता को बनाए रखने के लिए एवं देश के संविधान के प्रति अपने आपको समर्पित करने की शपथ ली। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि हमें उम्मीद है कि प्रशिक्षु अधीनस्थ अधिकारी भारत के संविधान की रक्षा करने में सक्षम तथा देशकी सीमाओं पर हमेश सजग रहेंगे। बीएसएफ देश का सबसे बड़ा बार्डर गार्डिंग फोर्स है तथा इसकी प्रशंसा देश व विदेश में की जाती है। उन्होंने कहा कि हमारी सीमाएं काफी संवेदनशील है, इसके अलावा कई राज्यों में फैला नक्सलवाद हमारे सामने एक कड़ी चुनौती है। युवा कमांडर होने के नाते आपको इन अराजक व आतंकी तत्वों का दमन करने में प्लाटून की कमान संभालनी होगी। कार्यक्रम का संचालन ओएन मिश्रा बीएसएफ पब्लिक स्कूल ने किया। दीक्षांत परेड के अवसर पर दर्शकों के मनोरंजन के लिए शानदार डॉग शो का प्रदर्शन भी किया गया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर उमेश चंद्र षडंगी आईपीएस अपर महानिदेशक/ निदेशक सीमा सुरक्षा बल, पीके दुबे महानिरीक्षक/ संयुक्त निदेशक अकादमी, राजेश कुमार मिश्रा महानिरीक्षक विशेष प्रशिक्षण विद्यालय टेकनपुर, रामअवतार महानिरीक्षक सामरिक विंग, पीके जोशी महानिरीक्षक सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, डॉ.एके श्रीवास्तव महानिरीक्षक चिकित्सा संयुक्त चिकित्सालय टेकनपुर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ओएन मिश्रा बीएसएफ पब्लिक स्कूल द्वारा किया गया। दीक्षांत परेड के अवसर पर दर्शकों के मनोरंजन के लिए शानदार डॉग शो का प्रदर्शन भी किया गया।
ये प्रशिक्षु उपनिरीक्षक हुए पुरस्कृत
उपनिरीक्षक सीधी भर्ती में बैटन ऑफ ऑनर ट्रॉफी सभी विषयों में सर्वोत्तम प्रत्युश विशिष्ट, वाधवा ट्रॉफी निशानेबाजी में अंकुर ठाकुर, नरेश यादव ट्रॉफी ड्रिल संजय, चंदेल ट्रॉफी खेलकूद अमित सिंह, डायरेक्टर ट्रॉफी इनडोर विषयों में प्रत्युश विशिष्ट,विकास भारद्वाज ट्रॉफी कम्प्यूटर अवेयरनेस मनोज कुमार को प्रदान की गई। इसी प्रकार उपनिरीक्षक विभागीय भर्ती में बैटन ऑफ ऑनर ट्रॉफी योगेन्द्र सिंह, उप्पल ट्रॉफी आउटडोर विषयों में विकास यादव, डायरेक्टर ट्रॉफी इनडोर विषयों में रजनीश कुमार, वाधवा ट्रॉफी निशानेबाजी में बीरवल दास, नरेश यादव ट्रॉफी ड्रिल योगेन्द्र सिंह, विकास भारद्वाज ट्रॉफी कम्प्यूटर अवेयरनेस सुमित सिंह,चंदेल ट्रॉफी खेलकूद मनोज कुमार को प्रदान की गई।
अब पाइए अपने शहर ( Gwalior News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज