scriptएमबीए करने एजुकेशन लोन के झांसे में आकर गंवाए 64 हजार रुपए | 64 thousand rupees lost due to MBA loan | Patrika News
ग्वालियर

एमबीए करने एजुकेशन लोन के झांसे में आकर गंवाए 64 हजार रुपए

छात्र द्वारा एमबीए करने एजुकेशन लोन लेने के लिए आवेदन करने पर ठगी हो गई। उसे लोन तो नहीं मिला, बल्कि खाते में 64 हजार 800 रुपए चोरी हो गए। ठग ने बैंक अधिकारी बनकर दो दिन तक उसे बातों में उलझा कर झांसा दिया।

ग्वालियरSep 18, 2019 / 06:36 pm

रिज़वान खान

online thag

एमबीए करने एजुकेशन लोन के झांसे में आकर गंवाए 64 हजार रुपए

ग्वालियर. छात्र द्वारा एमबीए करने एजुकेशन लोन लेने के लिए आवेदन करने पर ठगी हो गई। उसे लोन तो नहीं मिला, बल्कि खाते में 64 हजार 800 रुपए चोरी हो गए। ठग ने बैंक अधिकारी बनकर दो दिन तक उसे बातों में उलझा कर झांसा दिया।
करण वर्मा निवासी सरकारी क्वार्टर थाटीपुर ने पुलिस को बताया कि उसके पिता एचके वर्मा सेल्स टैक्स विभाग में कार्यरत हैं। वह एमबीए कर रहा है, इसके लिए पैसों की जरूरत थी, इसलिए 10 सितंबर को उसने डेढ़ लाख रुपए एजुकेशन लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। दूसरे दिन उसके पास कॉल आया और फोन करने वाले ने बताया कि वह बैंक अधिकारी सूरज कुमार बोल रहा है, उसका लोन पास हो गया है, लेकिन रकम खाते में पहुंचाने से पहले बैंक को कुछ कानूनी खानापूर्ति करनी होती है, इसलिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए 5500 रुपए जमा कराने होंगे। उन्होंने बैंक अधिकारी समझकर पैसे भेज दिए। उसके दूसरे दिन फिर उसका कॉल आया, उसने कहा कि लोन पास हो गया है, खाते में रकम जमा करा दी है, एक मैसेज भेजा है, उसे क्लिक करो एकाउंट की डिटेल मिल जाएगी। करण ने मोबाइल का मैसेज बॉक्स चेक किया तो उसमें जो मैसेज था उसे पैसा मिलने की खुशी में तुरंत क्लिक कर दिया। उसके बाद खाते से 64 हजार 800 रुपए चोरी हो गए। पैसे मिलने की बजाए एकाउंट से रकम गायब होने का पता चलने पर जिस नंबर से कॉल आया था उस पर फोन किए, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ, इससे आभास हो गया कि ठग ने बैंक अधिकारी बनकर खाते से रकम चुरा ली है। इस पर करण ने थाटीपुर पुलिस से शिकायत की।

फर्जी लिंक या बैंक से सांठगांठ
पुलिस के मुताबिक आशंका है कि ठग ने ऑनलाइन एजुकेशन लोन की फर्जी लिंक बनाकर गूगल पर लोड कर रखी है, करण या तो उसके झांसे में आ गए या ठग की एजुकेशन लोन दिलाने वाली बैंक में सांठगांठ है, जिससे उसे कर्ज लेने वालों के बारे में जानकारी मिलती है। पुलिस ठगी करने वाले के बारे में पता लगा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो