scriptग्वालियर में मंगलवार को 642 कोरोना संक्रमित निकले और एक की मौत | 642 corona got infected on Tuesday in Gwalior and one died | Patrika News

ग्वालियर में मंगलवार को 642 कोरोना संक्रमित निकले और एक की मौत

locationग्वालियरPublished: Jan 18, 2022 09:01:46 pm

तीसरी लहर में कोरोना का ग्राफ शहर में रोज ऊपर नीचे हो रहा है। मंगलवार को ग्वालियर में 642 कोरोना संक्रमित निकले…

cms_image-2

ग्वालियर में मंगलवार को 642 कोरोना संक्रमित निकले और एक की मौत

ग्वालियर। तीसरी लहर में कोरोना का ग्राफ शहर में रोज ऊपर नीचे हो रहा है। मंगलवार को ग्वालियर में 642 कोरोना संक्रमित निकले हैं। वहीं एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है। इससे पहले 15 जनवरी से सबसे अधिक 756 मरीज आए थे। इसके बाद लगातार तीन दिन मरीज कम निकल रहे हैं। 16 जनवरी को 600, 17 जनवरी को 584 मरीज सामने आए थे।
प्रशासान और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मंगलवार को आई कोरोना बुलेटिन में मंगलवार को 642 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। वहीं मंगलवार को 3889 लोगों के आज सैंपल लिए गए हैं। वहीं 463 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं। वहीं शहर में अब कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 4176 पर पहुंच गया है। कंटेंटमेंट जोन 157 हो गए हैं।
वहीं अब तक ग्वालियर में कुल संक्रमितों की संख्या 59228 हो चुकी है तो ठीक हो चुके मरीज 54319 हैं। वहीं 18 जनववरी तक 1138770 लोगों के कोरोना के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं।
सामाजिक कार्यक्रमों में लगा रखा है प्रतिबंध
मध्यप्रदेश सरकार के आदेश के बाद प्रदेश में स्कूलों की 15 जनवरी से 31 जनवरी तक छुट्टी हो चुकी है। सामुहिक कार्यक्रमों, शादियों, पार्टियों और रैलियों में ज्यादा भीड़ प्रतिबंधित है। सामाजिक कार्यक्रम और शादियों में भी अधिकतम 250 लोग या हॉल की क्षमता के 50 प्रतिशत लोग ही शामिल होने की ही छूट है। इसके अलावा सार्वजनिक स्थलों या ऑफिसों में मास्क को सख्ती से लागू कराया जा रहा है। मध्यप्रदेश की सरकार और जिला प्रशासन के प्रयासों के कारण लोग भी नियम मान रहे हैं और प्रशासान का साथ दे रहे हैं। हालांकि कुछ लोग ऐसे हैं जो अब भी नियम तोड़ रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो