scriptमहाशिवरात्रि पर 7 दिवसीय शिवमहापुराण रामद्वारा में 14 फरवरी से | 7-day Shivmahapuran at Maha Shivaratri from 14 February in Ramdwara | Patrika News

महाशिवरात्रि पर 7 दिवसीय शिवमहापुराण रामद्वारा में 14 फरवरी से

locationग्वालियरPublished: Feb 11, 2020 11:28:17 pm

Submitted by:

Narendra Kuiya

– बुधवार को आएंगे वक्ता संत रामप्रसाद

महाशिवरात्रि पर 7 दिवसीय शिवमहापुराण रामद्वारा में 14 फरवरी से

महाशिवरात्रि पर 7 दिवसीय शिवमहापुराण रामद्वारा में 14 फरवरी से

ग्वालियर. भगवान सदाशिव के महापर्व महाशिवरात्रि के अवसर पर पर श्री गुरु परिवार सेवा समिति की ओर से लक्ष्मीगंज स्थित रामद्वारा में श्रीमद् शिवमहापुराण कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन 14 से 20 फरवरी तक किया जा रहा है। शिव महापुराण कथा ज्ञान महायज्ञ के मुख्य वक्ता अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के संत रामप्रसाद महाराज होंगे, जो बड़ौदा गुजरात से आकर अपने मुखारविंद से अमृत कथा का रसपान करवाएंगे। कथा वाचन के लिए संत रामप्रसाद महाराज बड़ोदा से चलकर 12 फरवरी को रामद्वारा लक्ष्मीगंज पहुंचेंगे। जहां बुधवार एवं गुरुवार 2 दिन सुबह 8.30 से 9.30 बजे तक भक्तजनों को सत्संग लाभ देंगे। शिव महापुराण कथा से पहले 14 फरवरी शुक्रवार को शोभायात्रा भी निकाली जाएगी जो छत्री मंडी स्थित हनुमान मंदिर रोकडिय़ा सरकार से सुबह 9 बजे प्रारंभ होकर लक्ष्मीगंज स्थित रामद्वारा पहुंचेगी। कथा का मुख्य आकर्षण 21 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन शिव के 1008 नामों से भगवान शिव का सामूहिक महाअभिषेक होगा। कथा का समय दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक रखा गया है, आयोजन समिति ने सभी भक्तजनों से श्रीमद शिवमहापुराण कथा ज्ञान महायज्ञ का लाभ लेने का अनुरोध किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो