ग्वालियर

Independence Day 2018 : जश्न-ए-आजादी के समारोह में दिखेगा जलियांवाला बाग का दर्द,यह है प्लान

जश्न-ए-आजादी के समारोह में दिखेगा जलियांवाला बाग का दर्द,यह है प्लान

ग्वालियरAug 14, 2018 / 06:58 pm

monu sahu

Independence Day 2018 : जश्न-ए-आजादी के समारोह में दिखेगा जलियांवाला बाग का दर्द,यह है प्लान,See video

ग्वालियर। शहर में जश्न ए आजादी की परेड में इस बार जलियांवाला बाग का दर्द दिखेगा। स्कूली बच्चे स्वतंत्रता की लड़ाई के दौरान देशवासियों पर हुए जुल्म की इस दास्तान को जीवंत करंगे। एसएएफ ग्राउंड में मुख्य समारोह में पहली बार सीआरपीएफ का दल भी परेड में शािमल होगा। सोमवार को परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की फाइनल रिहर्सल की गई। इसमें अधिकारी, सैन्य बल और स्कूल-कॉलेज के पार्टिसिपेंट्स ने फुल ड्रेस रिहर्सल की। इस बार फ्लैग होस्टिंग उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया करेंगे। बुधवार को सुबह 8 बजे लाल किले पर तिरंगा फहराए जाने के बाद यहां फ्लैग होस्टिंग होगी। सलामी, ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के बाद टुकडिय़ां परेड करेंगी। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम पुस्तुत किए जाएंगे।
 

बैंड, कैप और परिधानों में भी देशभक्ति
स्वतंत्रता दिवस को लेकर स्पेशल एक्सेसरीज मार्केट में आ गई हैं। ध्वजारोहण वाले दिन स्कूली बच्चे खास तौर पर यह एक्सेसरीज लगाकर स्कूल जाते हैं। इनमें कैप, बैचेज, बैंड जैसी चीजें शामिल हैं। मार्केट में छोटे फ्लैग, स्टीकर्स, रिंग, हैंड बैंड समेत अन्य कई तरह की चीजें आई हुई हैं। ड्रेसेज में भी ट्राइ कलर नजर आ रहा है।
 

सलामी, ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के बाद टुकडिय़ां करेंगी परेड
320 स्टूडेंट्स देंगे ग्रुप डांस की प्रस्तुति
100 से अधिक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का किया जाएगा सम्मान

आजादी थीम पर डिस्काउंट ऑफर्स
मार्केट भी आजादी के सेलिब्रेशन में शामिल है। महंगाई से आजादी थीम पर जबर्दस्त डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं। ढेर सारे ऑफर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मार्केट में हैं। शहर के शोरूम और मॉल्स में डिस्काउंट
ऑफर से ग्राहकों की खासी भीड़ उमड़ रही है।
 

रेस्टोरेंट्स में ट्राइकलर डिशेज
सुबह आजादी का जश्न होगा और शाम को लोग परिवार के साथ घूमने निकलेंगे। इस बात को ध्यान में रखते हुए शहर के होटल्स और रेस्टोरेंट्स में इंडिपेंडेंस डे थीम पर खास सजावट की जा रही है। टेबल्स और रेस्टोरेंट एरिया को ट्राइ कलर से सजाया गया है। बलून और फीता का इस्तेमाल सजावट के लिए गया है। रेस्टोरेंट्स में उस दिन के लिए विशेष मैन्यू भी तैयार किया जा रहा है।
बीएसफ के बैंड की धुन
नया गांव स्थित सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर की टुकड़ी पहली बार परेड में शामिल होने जा रही है। परेड में बीएसएफ, सीआरपीएफ, पुलिस, महिला पुलिस, एनसीसी कैडेट्स आदि से ५०० से अधिक लोग शामिल होंगे। बीएसएफ के दो बैंड प्रस्तुतियां देंगे।
 

स्वतंत्रता सेनानी होंगे सम्मानित
समारोह में अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें 100 से अधिक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा।

 

ये रहेगा शेड्यूल
15 अगस्त को सुबह 9 बजे एसएएफ ग्राउंड पर फ्लेग हॉस्टिंग का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद परेड की सलामी मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया लेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।
 

15 August 2018
ये स्कूल देंगे प्रस्तुतियां
सांस्कृतिक कार्यक्रम में 5 स्कूल के स्टूडेंट्स प्रस्तुतियां देंगे। ईसीएस बैगलेस, शासकीय गजराराजा स्कूल, प्रगति विद्यापीठ स्कूल, पद्मा विद्यालय, रामश्री इंटरनेशनल स्कूल के 320 स्टूडेंट्स के ग्रुप डांस की प्रस्तुतियां देंगे। हर ग्रुप की प्रस्तुति 5 से 6 मिनट की होगी।
 

शाम को होंगे ये कार्यक्रम
स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर पारंपरिक रूप से लोक रुचि के गायन, वादन और जनजातीय एवं लोकनृत्यों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी, समाजसेवी, लेखक, साहित्यकार, कलाकार आदि शामिल होंगे।

Hindi News / Gwalior / Independence Day 2018 : जश्न-ए-आजादी के समारोह में दिखेगा जलियांवाला बाग का दर्द,यह है प्लान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.